सहूलियतः 5 रुपए देकर दिल्ली के रेस्टोरेंट में यूज कर सकेंगे वॉशरूम

अगर आप साउथ दिल्ली में हैं और पब्लिक टॉयलेट यूज करने की जरूरत है तो आपको इधर-उधर तलाश करने की जरूरत नहीं है. दक्षिण दिल्ली नगरपालिका (SDMC) ने नियम बनाया है कि अगले महीने से इलाके के किसी भी रेस्टोरेंट-होटल में वॉशरूम का आप भी इस्तेमाल कर सकेंगे. पे एंड यूज की तर्ज पर महज 5 रुपए दे कर आप ये सहूलियत ले सकेंगे.

Advertisement
दिल्ली के होटलों के वॉशरूम बदलेंगे पब्लिक टॉयलेट्स में दिल्ली के होटलों के वॉशरूम बदलेंगे पब्लिक टॉयलेट्स में

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

अगर आप साउथ दिल्ली में हैं और पब्लिक टॉयलेट यूज करने की जरूरत है तो आपको इधर-उधर तलाश करने की जरूरत नहीं है. किसी भी रेस्त्रां या होटल में चले जाइए. दक्षिण दिल्ली नगरपालिका (SDMC) ने नियम बनाया है कि अगले महीने से इस इलाके के किसी भी रेस्टोरेंट-होटल में वॉशरूम का आप भी इस्तेमाल कर सकेंगे. पे एंड यूज की तर्ज पर महज 5 रुपए दे कर आप ये सहूलियत पा सकेंगे.

Advertisement

कितने फायदे की है ये सहूलियत
साउथ दिल्ली में ये नियम अप्रैल से लागू हो जाएगा. इससे इन इलाकों में लोगों के इस्तेमाल के लिए और 4 हजार टॉयलेट्स का ऑप्शन बढ़ जाएगा.

क्यों उठाया जा रहा है ये कदम?
SDMC ने कहा कि इन होटलो में हेल्थ ट्रेड लाइसेंस जारी किए जाएंगे, जिससे इस कदम को एक नियम की तरह लागू किया जा सके. SDMC के वर्कर्स ने बताया कि होटलों के टॉयलेट्स को पब्लिक टॉयलेट में बदलने का सुझाव दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने दिया था.

महिलाओं को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
SDMC के आयुक्त पुनीत कुमार गोयल ने कहा कि ये कदम उन महिलाओं के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें बाजार में टॉयलेट्स की कमी के कारण दिक्कत झेलनी पड़ती है. गोयल ने बताया, 'SDMC ने 4,586 हेल्थ ट्रेड लाइसेंस जारी किए हैं. इनमें से तो ऐसी जगह भी हैं जहां हाल फिलहाल टॉयलेट्स नहीं है. यहां करीब 4 हजार से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट्स हैं, जिनमें टॉयलेट्स हैं. सबका मेंटेनेंस चार्ज होटलों के हिसाब से अलग-अलग होता है लेकिन हमने फिर भी इसे 5 रुपये ही रखा है ताकि सारे वर्ग के लोग इससे फायदा पा सकें.

इस फैसले से होटल मालिक नाराज
हालांकि, SDMC के इस फैसले से रेस्तरां प्रबंधन नाखुश बताया जा रहा है. उनका कहना है कि उन पर ये कदम थोपा गया है. इंडियन रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष रियाज अमलानी ने कहा कि इससे सुरक्षा का मुद्दा भी उठ सकता है. उन्होंने कहा, 'इस कदम के पीछे के मकसद की मैं प्रशंसा करता हूं. अब लोगों को सिर्फ टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए हमारा खाना नहीं खरीदना पड़ेगा. लेकिन प्राइवेट कंपनियों पर ये जबरन थोपने वाली बात हो गई. हम आगे देखेंगे की कहीं इससे हमारे सुरक्षा के मौलिक अधिकारों का उलंघन तो नहीं हो रहा.'


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement