वेडिंग सीजन और Valentine Day पर गुलाब के फूलों की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिला है. लाल गुलाब का फूल कई गुना महंगा बिक रहा है. गाजीपुर फूल मंडी के कारोबारी ने बताया कि पहले 80 गुलाब का एक बंडल 400 से 500 रुपये में बिक रहा था. अब यही बंडल 1000 रुपये तक पहुंच गया है. इसके अलावा छोटे गुलाब के फूलों के दामों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 10 से 15 रुपये में मिलने वाला गुलाब अब 40 से 50 रुपये में बिक रहा है.
कारोबारियों ने बताया कि दिल्ली में ज्यादातर फूल बाहर से आते हैं. ऐसे में फूल की कीमत आवक पर निर्भर है. कम फूल आने से दामों में वृद्धि की एक अहम वजह है. वेडिंग सीजन और Valentine Day पर फूलों की खपत काफी बढ़ गई है. दुकानदारों का कहना है कि इस दौरान प्रेमी सस्ते और महंगे की चिंता नहीं करते महंगे से महंगा गुलाब खरीदकर अपने प्रेमी को देते हैं. वेलेंटाइन वीक में गुलाब का सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है.
वेलेंटाइन वीक की शुरुआत मंगलवार, 7 फरवरी से रोज डे के साथ हुई. पूरे सप्ताह मनाए जाने वाले इस वेलेंटाइन वीक को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. फिजा में प्यार की महक घुल गई है. प्रेमी बड़ी तादात में ऑनलाइन फूल खरीदकर अपने प्रेमी तक पहुंचा रहे हैं. इन दिनों एक-दूसरे को गुलाब देने का चलन भी तेजी से बढ़ा है. इसके अलावा अन्य फूलों की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है.
बता दें, वैलेंटाइन डे के लिए लाल गुलाब सबसे अच्छा गुलाब होता है क्योंकि यह रंग जुनून और रोमांटिक लव से जुड़ा होता है. लाल रंग विशेष रूप से महंगा होता था, इसे हासिल करना मुश्किल होता था और कभी-कभी रॉयल्टी का पर्याय बन जाता था. इन सभी वजह ने लाल रंग के गुलाब को जरूरी और शानदार बना दिया है.
(रिपोर्ट- अमरजीत)
aajtak.in