दिल्ली के अशोक विहार में डबल मर्डर, स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान हुई थी बहस

घटना शुक्रवार रात 10 बजे अशोक विहार इलाके में चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी के जेजे क्लस्टर में हुई. इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और बाद में उनसे पूछताछ की गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में झगड़े में दो किशोरों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात 10 बजे अशोक विहार इलाके में चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी के जेजे क्लस्टर में हुई. न्यूज एजेंसी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि झगड़े का कारण कुछ दिन पहले इलाके में रहने वाले युवकों के दो समूहों के बीच स्विमिंग पूल में हुई बहस हो सकती है. उन्होंने बताया कि उस समय अन्य लोगों के हस्तक्षेप से मामला सुलझा लिया गया था.

शुक्रवार रात विपुल (19) और विशाल (17) नामक दो युवकों और उनके दो-तीन दोस्तों ने अनुज और उसके भाई सूरज पर उनके घर पर हमला कर दिया. अधिकारी ने बताया कि सूरज ने अपने तीन-चार दोस्तों को बुलाया और दोनों समूहों के बीच झड़प हुई, जिसमें विपुल और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके शरीर में कई चोटें आई थीं.

इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और बाद में उनसे पूछताछ की गई. अधिकारी ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और अन्य निवासियों से भी पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement