दिल्ली के इतिहास में सबसे ज्यादा बारिश वाला मई महीना, क्या फिर से आने वाले हैं आंधी, तूफान और बारिश?

इस हफ्ते के आखिर में एक बार फिर मौसम का रुख बदलने वाला है. एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस अफगानिस्तान के आसपास देखा जा रहा है जो 29 मई से उत्तर पश्चिम भारत में फिर से अपना असर दिखाएगा. 25 मई की रात को ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मिलने वाली नमी के साथ खूब गदर काटा था.

Advertisement
क्या दिल्ली में फिर से आने वाले हैं आंधी, तूफान और बारिश? क्या दिल्ली में फिर से आने वाले हैं आंधी, तूफान और बारिश?

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

दिल्ली के लिए इस साल मई का महीना काफी मौसमी हलचल से भरा रहा. एक के बाद एक कई सारी हलचलों ने मौसम को जरूरत से अधिक गर्म नहीं होने दिया तो बारिश के साथ तेज हवाओं ने परेशानी भी बढ़ाई. आंधियों का दौर तो कुछ ऐसा चला कि जमीन से लेकर वायु यातायात तो प्रभावित हुआ ही, अलग अलग घटनाओं में दर्जनों जान भी गई. हर किसी के जेहन में अब यही सवाल है कि क्या आने वाले दिनों में भी भयंकर आंधी और बारिश देखने को मिलेगी या फिर अब राहत जारी रहेगी.

Advertisement

29 मई से फिर एक्टिव होने वाला है एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस

इस हफ्ते के आखिर में एक बार फिर मौसम का रुख बदलने वाला है. एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस अफगानिस्तान के आसपास देखा जा रहा है जो 29 मई से उत्तर पश्चिम भारत में फिर से अपना असर दिखाएगा. 

25 मई की रात को ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मिलने वाली नमी के साथ खूब गदर काटा था. इसलिए दो दिन बाद जब नया सिस्टम आएगा तो उसे भी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने की पूरी संभावना है और राजस्थान के पास एक हीट लो बन रहा है जिसकी वजह से तेज आंधी आ रही है.

दिल्ली के इतिहास में सबसे ज्यादा बारिश वाला मई 

यह महीना पहले ही दिल्ली के इतिहास का सबसे ज्यादा बारिश वाला मई महीना बन चुका है. आने वाले दिनों में अगर और बारिश होती है तो यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा. फिलहाल ये सभी बारिश 'मानसून पूर्व बारिश' की श्रेणी में ही आती हैं. 

Advertisement

जून के महीने में मानसून जब दिल्ली में दस्तक देगा तो बारिश का असर और ज्यादा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने वैसे भी इस बार देश भर में सामान्य से 6% अधिक बारिश की संभावना बताई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement