DELHI: अमेरिकन बुली डॉग ने लड़की पर किया अटैक, 60 साल के पड़ोसी के खिलाफ केस

दिल्ली, नोएडा, मुंबई और बेंगलुरु जैसी मेट्रो सिटी से आए दिन कुत्तों के लोगों को काटने की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन इसके बाद भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली में सामने आया है, जहां छत पर घूमने गई लड़की को पड़ोसी के बुली डॉग नस्ल के कुत्ते ने काट लिया.

Advertisement
अमेरिकन बुली डॉग (फोटो- 101डॉग ब्रीड्स) अमेरिकन बुली डॉग (फोटो- 101डॉग ब्रीड्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

मेट्रो सिटीज में पालतू और आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब राजधानी दिल्ली में पालतू कुत्ते के आतंक का एक केस सामने आया है, जिसमें अमेरिका की बुली डॉग नस्ल के खूंखार कुत्ते ने 17 साल की लड़की पर अटैक कर दिया. घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसके पिता ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है. केस होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके की है. 29 मार्च को पीसीआर पर कॉल कर एक शख्स ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी को कुत्ते ने काट लिया है. लड़की पर अमेरिकी की खूंखार बुली डॉग नस्ल के कुत्ते ने हमला किया है. घटना के बाद लड़की को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कुत्ते को लेकर घूम रहे थे पड़ोसी

लड़की के पिता की शिकायत को आधार बनाकर पुलिस ने नेब सराय पुलिस स्टेशन में कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च को वह अपनी बिल्डिंग की छत पर टहलने के लिए गई हुई थी. उनकी बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रहने वाले मान सिंह (60) पहले से ही वहां मौजूद थे. पीड़िता जैसे ही छत पर पहुंची कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. कुत्ते के काटने पर वह घायल हो गई.

Advertisement

अमेरिकी बुली डॉग की खासियत

अमेरिकन बुली, कुत्ते की एक आधुनिक नस्ल है. इस ब्रीड को अमेरिकन पिट बुल टेरियर और अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर नस्ल के कुत्तों को क्रॉस कर डेवलप किया गया है. इस नस्ल को अमेरिकन बुली केनेल क्लब ने 2004 में मान्यता दी है.

अंबाला में भी दिखा कुत्ते का आतंक

ऐसा ही एक केस एक दिन पहले हरियाणा के अंबाला में भी सामने आया था. यहां 4 साल की मासूम बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया था. उसने बच्ची को 15 जगह काटा था. दिल दहला देने वाली ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस में पिटबुल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया था.

शरीर पर 15 जगह कुत्ते ने काटा 

बच्ची के शरीर पर करीब 15 जगह पिटबुल के काटने के निशान बने थे. पुलिस के मुताबिक बच्ची शाम को गली से अकेले गुजर रही थी. वहीं, पड़ोस की लड़की अपने पिटबुल डॉग को घुमा रही थी. इसी दौरान पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद आसपास के और कुत्ते भी आ गए थे. बच्ची के पीछे चल रहे एक शख्स ने किसी तरह उसकी जान बचाई थी.

पिता ने दर्ज कराई थी FIR

Advertisement

बच्ची के पिता ने रोष जताते हुए कहा था कि इस मामले में पड़ोस में रहने वाली अंजू और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इन लोगों ने घर में कई कुत्ते पाल रखे हैं और कुत्तों का व्यापार भी करते हैं. इस घटना के सामने आने के बाद नगर परिषद सेक्रेटरी राजेश कुमार ने कहा था कि कि जो लोग अपने घरों में खतरनाक कुत्ते पालते हैं, उनके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement