दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक और बागी विधायक को स्पीकर रामनिवास गोयल ने अयोग्य घोषित कर दिया है. ये विधायक सुलतानपुर माजरा से संदीप कुमार हैं. संदीप कुमार पर आरोप है कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी के लिए काम किया था.
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण आम आदमी पार्टी की शिकायत पर स्पीकर ने यह फैसला सुनाया है. वहीं अब तक आम आदमी पार्टी के चार विधायकों की सदस्यता खत्म की जा चुकी है.
गांधी नगर से अनिल वाजपेयी, करावल नगर से कपिल मिश्रा और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत की भी सदस्यता रद्द की जा चुकी है.
स्पीकर रामनिवास गोयल ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाया. आपको बता दें कि संदीप कुमार केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. वह खाद्य आपूर्ति मंत्री थे लेकिन एक सेक्स स्कैंडल के कारण उन्हें मंत्रिमंडल से अलग होना पड़ा था.
दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री रहे संदीप कुमार का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद मंत्री पर महिला को राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर यौन-शोषण करने के आरोप लगे थे.
पंकज जैन