दिल्ली: तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा शख्स, मौत, ब्लू लाइन रही बाधित

दिल्ली के तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद उसे तत्काल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुरुवार सुबह हुई इस घटना के कारण काफी देर तक ब्लू लाइन रूट पर चलने वाली ट्रेन्स की सर्विस बाधित रही.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना तिलक नगर मेट्रो स्टेशन की है. आत्महत्या करने वाले शख्स के बारे में पड़ताल की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह 8.34 बजे की है. घटना के बाद शख्स को तत्काल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के कारण काफी देर तक ब्लू लाइन रूट की सर्विस बाधित रही. 

Advertisement

बता दें कि ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर को कनेक्ट करती है. यमुना बैंक से वैशाली तक ब्रांच लाइन भी इससे जुड़ी हुई है.

ऐसा ही एक मामला इस साल 14 अप्रैल को सामने आया था, जब एक लड़की ने दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी थी. लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर घटना सुबह 7.28 बजे हुई थी. उस दिन जब सीआईएसएफ के जवान ने देखा था कि एक लड़की मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़ी हुई है और कूदने की कोशिश कर रही है. तो जवानों ने लड़की को समझाने की कोशिश की थी. लेकिन लड़की बात मानने को राजी नहीं हुई.

सीआईएसएफ के जवान बातों में लड़की को उलझाए हुए थे दूसरी तरफ दीवार के नीचे बकायदा एक चादर लेकर सीआईएसएफ के जवान पहुंच गए थे, ताकि लड़की अगर छलांग लगाती है और नीचे गिरती है तो चादर के सहारे बचाया जाए.

Advertisement

सीआईएसएफ के जवान लड़की को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि तभी लड़की ने दीवार से छलांग लगा दी. दीवार के दूसरी तरफ चादर लेकर खड़े जवानों ने उसे लपक लिया था. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement