दिल्ली: Paper Spray छिड़क दिया, टीचर की बर्थडे पार्टी में बेहोश हो गईं 22 छात्राएं 

दिल्ली में महरौली के एक सरकारी स्कूली में बड़ी घटना हो गई. यहां पढ़ने वाली 22 लड़कियां बेहोश हो गईं. स्कूल टीचर का बर्थडे मनाते समय यह घटना हुई. फिलहाल सभी बच्चियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.  

Advertisement
दिल्ली में महलौरी के सरकारी स्कूल में हुआ हादसा (सांकेतिक फोटो) दिल्ली में महलौरी के सरकारी स्कूल में हुआ हादसा (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

दक्षिण दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक एक करके 22 छात्राएं बेहोश हो गईं. एक स्कूल टीचर का बर्थडे मनान के दौरान यह घटना हुई. जानकारी के मुताबिक महरौली सरकारी गर्ल्स स्कूल में छात्राओं ने टीचर के बर्थडे सेलिब्रेशन का आयोजन किया था, इसी दौरान एक बच्ची ने पेपर स्प्रे कर दिया. इस के बाद छात्रों को उल्टियां होने लगीं और वे बेहोश हो गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक घटना की जानकारी होते ही स्कूल प्रशासन ने सभी को आनन-फानन में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. फिलहाल उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है. जल्द की कई छात्राओं की अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. बतया जा रहा है कि ये छात्राएं कक्षा में छठीं से नौवीं की हैं.

पुलिस दर्ज कर रही बच्चियों के बयान

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘यह सूचना मिली थी कि कुछ स्कूली छात्र बेहोश हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस अधिकारी सफदरजंग अस्पताल में पहुंच गए हैं.’ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी ने गलती से काली मिर्च के स्प्रे की बोतल छिड़क दी थी, जिसके कारण यह घटना हुई. मामले में आगे की जांच की जा रही है. पुलिस बच्चियों के बयान दर्ज करवा रही है.

Advertisement

पहले आई थी गैस रिसाव की बात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले यह बताया गया था कि स्कूल लैब में गैस रिसाव होने से बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई है. हालांकि बाद में इस दावे को खुद ही खारिज कर दिया गया. यह भी बताया जा रहा है कि पेपर स्प्रे टीचर के बैग में था. हालांकि यह नहीं पता चल पाया है कि किसने इसे छिड़का वहीं माता-पिता अपनी बच्चियों की ऐसी हालात देखकर परेशान नजर आए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement