दिल्ली में फिर सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI लेवल 400 तक पहुंचा

दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी (AQI) लेवल 400 तक पहुंच चुका है जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं हवा में PM 2.5 (धूलकण की मात्रा ) 258 तक पहुंच चुकी है जबकि सामान्य तौर पर इसे 250 तक होना चाहिए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST
  • दिल्ली में सांस लेना फिर हुआ मुश्किल, निर्माण पर रोक
  • गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण स्तर, अभी बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा एक बार फिर जहरीली हो गई है और हवा का  एक्यूआई लेवल "बहुत खराब" से "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गया है. दमघोंटू हवा की वजह से राजधानी में लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में हवा का क्वालिटी (AQI) लेवल 400 तक पहुंच चुका है जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं हवा में PM 2.5 (धूलकण की मात्रा) 258 तक पहुंच चुकी है जबकि सामान्य तौर पर इसे 250 तक होना चाहिए.

Advertisement

इसको लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग की और बताया कि अभी भी राजधानी में हवा का स्तर बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण में पराली योगदान सिर्फ 2% होने के बावजूद स्थिति गंभीर है.

सीएम केजरीवाल ने मीटिंग के बाद साफ कर दिया कि प्रदूषण को देखते हुए निर्माण कार्य और ट्रकों के दिल्ली प्रवेश पर प्रतिबंध जारी रहेगा. इतना ही नहीं इस दौरान स्कूल भी बंद रहेंगे और दिल्ली सरकार के अधिकांश कार्यालय वर्क फ्रॉम होम मोड पर काम कर रहे हैं.

बता दें कि बीते 20 दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर में लोगों को हवा में थोड़ी सुधार से राहत मिली थी जिसके बाद सरकार ने निर्माण कार्य को छूट दे दी थी.

दिल्ली सरकार ने बीते दिनों प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम होने पर सरकार ने निर्माण कार्यों को शुरू करने की इजाजत दे दी थी. सरकार ने इसके पीछे तर्क दिया था कि अगर कंस्ट्रक्शन वर्क को ज्यादा वक्त के लिए रोक दिया गया तो दिल्ली में मजदूरों के लिए रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा. 

Advertisement

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बीते दिनों सीईसी रिपोर्ट का हवाला दिया था जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में 31 फीसदी प्रदूषण आंतरिक कारणों से जबकि 69 फीसदी प्रदूषण सटे हुए दूसरे राज्यों की वजह से होता है. इसमें पराली जलाना एक बड़ी वजह है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement