ब्रेनवॉश और जबरन निकाह... आगरा धर्मांतरण गैंग की शिकार बनी झज्जर की युवती का सनसनीखेज खुलासा

हरियाणा की झज्जर निवासी युवती को आगरा धर्मांतरण गैंग ने ऑनलाइन ब्रेनवॉश कर इस्लाम कबूल करवाया और जबरन निकाह कराया. मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान, आयशा और जुनैद हैं. पीड़िता ने पुलिस और कोर्ट में बयान देकर गैंग का पर्दाफाश किया है. सोशल मीडिया पर हथियारों वाली डीपी और मुजाहिदा बनने की बात ने मामले को और गंभीर बना दिया है.

Advertisement
आगरा धर्मांतरण मामले में सनसनीखेज खुलासा.(Photo: ARVIND OJHA/ITG) आगरा धर्मांतरण मामले में सनसनीखेज खुलासा.(Photo: ARVIND OJHA/ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली एक युवती ने आगरा धर्मांतरण गैंग के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पीड़िता का कहना है कि ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए वह निक्की उर्फ गोवा की आयशा के संपर्क में आई. आयशा ने उसकी पहचान दिल्ली के मुस्ताफाबाद में रहने वाले अब्दुल रहमान और जुनैद से करवाई.

धीरे-धीरे उसके ब्रेनवॉश का सिलसिला शुरू हुआ और उसे इस्लाम अपनाने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया गया. उसका नाम मुस्लिम पहचान में बदल दिया गया और फिर जबरन एक कन्वर्ट मुस्लिम युवक से उसका निकाह करवा दिया गया. पीड़िता के पास निकाह से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे. यूपी पुलिस ने जब उसे मुक्त कराया, तब वह झज्जर अपने घर वापस लौट आई थी, जहां परिवार को उसकी धर्मांतरण और निकाह की जानकारी तक नहीं थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम से ब्रेनवॉश, डार्क वेब‑क्रिप्टो से फंडिंग... आगरा धर्मांतरण सिंडिकेट का पाक कनेक्शन, 2050 तक हिंदुस्तान के इस्लामीकरण की साजिश बेनकाब

पुलिस जांच में उसके संबंध आरोपियों से जुड़े पाए गए. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आयशा, अब्दुल रहमान और जुनैद जैसे लोग लड़कियों को पैसों का लालच और धमकी देकर इस्लाम कबूल करवाते हैं और फिर जबरन निकाह करवा देते हैं. अब पीड़िता ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं और कोर्ट में 164 के तहत गवाही देकर पुलिस को पुख्ता सबूत सौंपे हैं.

वहीं जांच में एक और आरोपी रीत बनिक उर्फ मोहम्मद इब्राहिम की चैट सामने आई है, जिसमें वह इंस्टाग्राम पर इस्लाम की शिक्षा देने और मुजाहिदा (आतंकी) बनने की बात कर रहा है. यह वही केस है जिसमें आगरा की दो बहनें लापता हो गई थीं और एक बहन ने AK-47 के साथ डीपी लगाकर खुद को इस्लाम के लिए कुर्बान होने वाली 'मुजाहिदा' बताया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement