संजय सिंह ने राज्यसभा में शपथ लेने के लिए कोर्ट में दाखिल की जमानत अर्जी

संजय सिंह को हाल ही में राज्यसभा के लिए सांसद चुना गया है और अब तक उन्होंने शपथ नहीं ली है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई 3 फरवरी 2024 को करेगा. संजय सिंह ने 4 फरवरी से 10 फरवरी तक अंतरिम जमानत मांगी है. उन्हें 5 फरवरी से 9 फरवरी तक संसद के बजट सत्र में भाग लेना है.

Advertisement
AAP नेता संजय सिंह (फाइल फोटो) AAP नेता संजय सिंह (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत अर्जी दाखिल की है. राउज ऐवन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की अर्जी पर ईडी को नोटिस जारी किया. राउज ऐवन्यू कोर्ट में इस अर्जी पर मामले की अगली सुनवाई 3 फरवरी को होगी. संजय सिंह ने संसद के बजट सत्र में शामिल होने के लिए अदालत से 4 फरवरी से 10 फरवरी तक अंतरिम जमानत पर रिहाई मांगी है. संजय सिंह ने कहा है कि उनको राज्यसभा की सदस्यता की शपथ भी लेनी है. 

Advertisement

बता दें कि उन्हें हाल ही में राज्यसभा के लिए सांसद चुना गया है और अब तक उन्होंने शपथ नहीं ली है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई 3 फरवरी 2024 को करेगा. संजय सिंह ने 4 फरवरी से 10 फरवरी तक अंतरिम जमानत मांगी है. उन्हें 5 फरवरी से 9 फरवरी तक संसद के बजट सत्र में भाग लेना है.

संजय सिंह को राज्यसभा में लेनी है शपथ

इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बुधवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ले ली. लेकिन अब तक संजय सिंह की शपथ नहीं हो पाई है. 

संजय सिंह की बेटी ने मंच से पढ़ा भाषण

गौरतलब है कि बीते दिन ही संजय सिंह की बेटी का एक भाषण देते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें वो अपने पिता की ही तरह मंच पर भाषण पढ़ती नजर आ रही थीं. बुधवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आजाद सेवा समिति के 28वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें दिल्ली से आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय समेत कई विधायक शामिल हुए. कार्यक्रम में संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह और उनकी पत्नी अनीता सिंह भी मौजूद रहीं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement