ISBT आनंद विहार पर लूट गिरोह का भंडाफोड़, मोबाइल लूटने वाले तीन ऑटो चालक गिरफ्तार

दिल्ली के आनंद विहार ISBT इलाके में तीन ऑटो चालकों को मोबाइल लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी यात्रियों का भरोसा जीतकर सुनसान जगह ले जाकर मोबाइल छीनते थे. एक उन्नाव निवासी व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने ऑटो को पीछा कर पकड़ा और मोबाइल बरामद किया. तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और लूट से अपनी लत पूरी करते थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

नई दिल्ली के आईएसबीटी (ISBT) आनंद विहार क्षेत्र में मोबाइल फोन लूटने वाले ऑटो चालकों के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोनू गुप्ता (37), महेश कुमार (46) और दीपक (27) के रूप में हुई है. तीनों पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं और लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में हैं.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बस टर्मिनलों के पास साधारण ऑटो चालकों की तरह खड़ा रहता था और उन यात्रियों को निशाना बनाता था जो मोबाइल पर व्यस्त रहते थे. गिरोह का एक सदस्य मोबाइल फोन छीनता था और बाकी दो सदस्य ऑटो चलाते हुए फरार हो जाते थे. कई बार वे यात्रियों को सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट करते और फिर भाग निकलते.

यह भी पढ़ें: 'तय सीमा से ज्यादा टिकट क्यों बेचे?', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में हाईकोर्ट की रेलवे को फटकार

घटना 16 जून की है जब उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी एक व्यक्ति दोपहर 12 बजे के करीब आनंद विहार बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहा था. तभी एक ऑटो में बैठे व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया. पीड़ित ऑटो के पीछे दौड़ने लगा, तभी पास में मौजूद पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने यह दृश्य देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए नजदीकी यू-टर्न पर ऑटो को रोक लिया. 

Advertisement

पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद कर लिया. पूछताछ के दौरान एक और चोरी किया गया फोन भी उसके पास से बरामद हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे. मोनू स्कूल छोड़ चुका है, महेश अशिक्षित है और दो बच्चों का पिता है, जबकि दीपक भी ऑटो चालक है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement