'मां की 30 साल की मेहनत सफल हुई...' शपथ से पहले रेखा गुप्ता के बेटे ने कही ये बात

रेखा गुप्ता के बेटे निकुंज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "ये अच्छी बात है कि एक महिला को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. हमें विश्वास है कि वे जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगी. उनकी पिछले 30 साल की मेहनत सफल हुई है. पार्टी और पीएम मोदी का धन्यवाद."

Advertisement
रेखा गुप्ता के बेटे निकुंज गुप्ता रेखा गुप्ता के बेटे निकुंज गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कुछ ही देर में सीएम पद की शपथ लेंगी. शपथ लेने से पहले उनके बेटे निकुंज ने मीडिया से बात करते हुए अपनी मां की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, "यह अच्छी बात है कि एक महिला को मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया गया है. हमें पूरा भरोसा है कि वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभा पाएंगी."

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए निकुंज ने बताया, "ये अच्छी बात है कि एक महिला को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. ये काफी अच्छी बात है. हम कॉन्फिडेंट हैं कि वह जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगी. उनकी पिछले 30 साल की मेहनत सफल हुई है. वह काफी समय से मेहनत कर रही हैं और उन्होंने यह सब खुद के बलबूते पर हासिल किया है. डूसू स्टूटेंड इलेक्शन से उनकी शुरुआत हुई. पार्टी और पीएम मोदी का धन्यवाद. उनकी हार्डवर्किंग और स्किल्स आज काम आई."

यह भी पढ़ें: रूठों को मनाया, आखिरी मिनट तक सस्पेंस... समझें कैसे रेखा गुप्ता के नाम पर BJP ने लगाई अंतिम मुहर

सास ने भेजी शुभकामनाएं
इस बीच, मीडिया से बात करते हुए रेखा गुप्ता की सास मीरा गुप्ता ने अपनी बहू के नैतिक मूल्यों का वर्णन करते हुए कहा कि वह दिल्ली के लिए "अच्छा काम" करेगी. जब उनसे आगे पूछा गया कि क्या वह सीएम-पदनामित को अपनी शुभकामनाएं भेज रही हैं, तो मीरा ने कहा: "हां, निश्चित रूप से..."

Advertisement

आपको बता दें कि कुछ ही देर में रेखा गुप्ता दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगी. वह एनडीए शासित सभी 18 राज्यों में एकमात्र महिला सीएम होंगीं. रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह भी दिल्ली के मंत्री पद की शपथ लेंगे.

यह भी पढ़ें: 'एक-एक पैसे का देना होगा हिसाब...' दिल्ली में CM पद संभालने जा रहीं रेखा गुप्ता AAP के शासन पर बोलीं

रेखा गुप्ता ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement