देश की राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के अधिकतर इलाकों में आज (शुक्रवार), 9 अगस्त को झमाझम बारिश हुई है. मौसम बदलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है लेकिन भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कें लबालब हैं, जिससे गाड़ियों की रफ्तार सुस्त होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.
जलभराव के कारण कई जगह जाम, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
जलभराव की वजह से शाम के समय कामकाजी लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महरौली से बदरपुर रोड और सफदरगंज इन्क्लेव में सड़कों पर भारी जलभराव है.
NH-48 और इंडिया गेट पर भी भारी जाम है.गुरुग्राम और एयरपोर्ट से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर गाड़ियों की लंबी कतार है. दिल्ली के कालकाजी मंदिर और नेहरू प्लेस से चिराग दिल्ली और आईआईटी दिल्ली के तरफ जाने वाली सड़क पर भीषण जाम के कारण गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं. यहां करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लगा है.
जाम से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए जलभराव के कारण प्रभावित सड़क यातायात और रूट डायवर्ट की जानकारी दी है.
बता दें कि बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर पानी भरने की वजह से यातायात प्रभावित होता है. दिल्ली के पॉश इलाकों से लेकर आम सड़कें तक सब जलमग्न हो जाती हैं. ऐसे में लोगों को एक बार फिर गाड़ियों की रफ्तार थमने के साथ सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली के कंझावला, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, इंडिया गेट, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर समेत तमाम इलाकों में गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, लाल किला, प्रीत विहार में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
15 अगस्त तक दिल्ली में रोज होगी बारिश
दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम विभाग ने रिमझिम बारिश की संभावना जताई है.IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिन यानी शनिवार और रविवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, वीकेंड पर दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे जो कुछ जगहों पर बरस भी सकते हैं. वहीं, 15 अगस्त तक रोज बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. आज की बात करें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है.
मौसम विभाग ने अनुसार, देशभर के अधिकांश हिस्सों में अगस्त के पहले पखवाड़े में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव है. जिससे दिल्ली,यूपी, बिहार, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के इलाकों में झमाझम बारिश देखी जा रही है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को दिल्ली ही नहीं यूपी और बिहार के जिलों में भी बारिश हो सकती है.जिसकी वजह से आने वाले दो दिनों तक मौसम खुशनुमा रहेगा.
aajtak.in