प्रशांत किशोर की पार्टी को SC से झटका, उपचुनाव की तारीख बदलने की अर्जी खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत किशोर की पार्टी को झटका देते हुए बिहार उपचुनाव की तारीख बदलने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की पीठ ने पीके की पार्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि हमें चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना पसंद नहीं है.

Advertisement
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर. (फाइल फोटो) जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर. (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जन सुराज ने अपनी याचिका पर बिहार में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख को बदलने की मांग की थी. 

जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की पीठ ने पीके की पार्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि हमें चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना पसंद नहीं है, सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, बहुत सारे रणनीतिक निर्णय लिए गए हैं. बेहतर होगा कि आप इसे वापस ले लें.

Advertisement

साथ ही जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए बहुत देर हो चुकी है और जन सुराज की याचिका को खारिज कर दिया.

अदालत में जन सुराज की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने तर्क दिया कि एक ही अधिसूचना से 3/4 चुनाव स्थगित हो गए, तो बिहार चुनाव स्थगित होना चाहिए. 

'चुनाव स्थगित होने से नहीं पड़ेगा असर'

उन्होंने ये भी कहा कि वे केरल, यूपी, पंजाब के लिए ऐसा करते हैं. एक राज्य के लिए क्यों नहीं? चुनाव को स्थगित कोई असर नहीं पड़ेगा, छठ के ठीक 4 दिन बाद ही चुनाव है.

जन सुराज ने अपनी याचिका में छठ पूजा का हवाला देते हुए 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान को बढ़ाकर 20 नवंबर करने की मांग की है.

Advertisement

इन 4 सीटों पर होगा मतदान

बता दें कि बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी शामिल हैं. इन चारों सीटों से प्रशांत किशोर ने जन सुराज के उम्मीदवार खड़े किए हैं. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement