भीड़ के हमले में बुरी तरह घायल हुए प्रोफेसर का फेसबुक पोस्ट पर निकला दर्द

इस दौरान भीड़ के द्वारा प्रोफेसर को पीटा गया, कुछ छात्रों ने मफलर से उनका गला दबाने की भी कोशिश की, कहा जा रहा है कि इस दौरान दिल्ली पुलिस एक मूक दर्शक की तरह खड़ी रही. प्रोफेसर प्रशांत चक्रवर्ती दिल्ली यूनिवर्सिटी में आर्ट्स के प्रोफेसर हैं.

Advertisement
भीड़ के हमले में प्रोफेसर बुरी तरह घायल भीड़ के हमले में प्रोफेसर बुरी तरह घायल

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

हाल ही के दिनों में दिल्ली के रामजस कॉलेज में हुए विवाद में 22 फरवरी को प्रोफेसर प्रंशात चक्रवर्ती बुरी तरह से घायल हुए. 22 फरवरी को रामजस कॉलेज में हुए आइसा, एबीवीपी के बीच हुई झड़प के दौरान भीड़ के एक हिस्से ने प्रशांत चक्रवर्ती पर भी हमला किया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हुए.

इस दौरान भीड़ के द्वारा प्रोफेसर को पीटा गया, कुछ छात्रों ने मफलर से उनका गला दबाने की भी कोशिश की, कहा जा रहा है कि इस दौरान दिल्ली पुलिस एक मूक दर्शक की तरह खड़ी रही. प्रोफेसर प्रशांत चक्रवर्ती दिल्ली यूनिवर्सिटी में आर्ट्स के प्रोफेसर हैं.

Advertisement

भीड़ के दौरान बुरी तरह से पिटाई के कारण प्रोफेसर की किडनी पर भी असर पड़ा है, प्रोफेसर ने यह बात खुद अपने फेसबुक पोस्ट में कही. उन्होंने लिखा कि मुझे इस दौरान मेरे स्टूडेंट्स का लगातार सपोर्ट मिला है और मैंने भी इस मुद्दे पर अपने स्टूडेंट्स का साथ देने की कोशिश की है.

गौरतलब है कि बीते बुधवार को रामजस कॉलेज के सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को वक्ता के तौर पर बुलाए जाने का एबीवीपी के छात्र विरोध करने पहुंचे थे. विरोध हिंसक होने पर करीब 20 छात्र घायल हो गए थे. उमर खालिद राजद्रोह के मामले में आरोपी हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement