पुलिस ने कहा-सरेंडर कर दो, बदमाश करने लगा फायरिंग... दिल्ली में आधी रात को एनकाउंटर, काले गैंग का शूटर पकड़ा गया

राजधानी दिल्ली में पुलिस और एक बदमाश का आमना-सामना हो गया. इस दौरान पुलिस ने बदमाश से कहा कि सरेंडर कर दो. इस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग (firing) शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और गोली बदमाश के पैर में जा लगी. एनकाउंटर (Encounter) के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

Advertisement
दिल्ली में आधी रात को एनकाउंटर. (Representational image) दिल्ली में आधी रात को एनकाउंटर. (Representational image)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे रोहिणी के जापानी पार्क के पास एनकाउंटर (Encounter) के बाद कुख्यात गैंगस्टर काले गैंग के शूटर फैजान को गिरफ्तार कर लिया. फैजान के खिलाफ कत्ल के अलावा लूट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं. पुलिस अफसरों का कहना है कि अब ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर वह रात के समय जापानी पार्क के पास किस वजह से पहुंचा था.

Advertisement

स्पेशल सेल के मुताबिक, मुखबिर से फैजान के मूवमेंट की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम तुरंत जापानी पार्क के आसपास पहुंची और निगरानी शुरू कर दी. आधी रात के करीब जब पुलिस ने फैजान को ट्रैक किया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में एनकाउंटर... बाइक से भाग रहा था बदमाश, गोली लगने के बाद पकड़ा गया

पुलिस ने शूटर फैजान को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने सरेंडर नहीं किया. पुलिस का कहना है कि फैजान ने सरेंडर करने की बजाय पुलिस टीम पर गोली (firing) चला दी. उसने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की.

शूटर के पैर में लगी पुलिस की गोली, फिर अस्पताल में कराया गया भर्ती

वहीं इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फायरिंग (firing) के दौरान फैजान के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने फैजान को पकड़ लिया. गोली लगने से वह घायल हो गया था तो पुलिस उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंची और एडमिट कराया. पुलिस ने फैजान के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है. पुलिस ये पता लगा रही है कि आधी रात के वक्त आखिर फैजान जापानी पार्क के पास क्यों आया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement