'UP का चुनाव आते ही विभाजन की याद आई', कांग्रेस ने साधा PM मोदी पर निशाना

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी के 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने की बात का घेराव किया है.

Advertisement
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST
  • पीएम के Tweet पर विपक्ष हमलावर
  • कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने साधा निशाना

रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से देशवासियों को संबोधित करेंगे. हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री अहम मुद्दों को अपने भाषण में शामिल कर सकते हैं, लेकिन इसी बीच पीएम के एक ट्वीट को लेकर कांग्रेस ने घेराबंदी शुरू कर दी है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी के 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने की बात का घेराव किया है.

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि विभाजनकारी छल-कपट की पोल खुली, अब देश को नही बरगला सकते. 22 मार्च को पाकिस्तान को बधाई, याद रहे 22 मार्च वो दिन है जब मुस्लिम लीग ने (22 मार्च, 1940) को बंटवारे का प्रस्ताव पारित किया था. पिछले 14 अगस्त को भी पाक को बधाई. यू.पी का चुनाव आते ही विभाजन की याद आई. वाह साहेब!

क्लिक करें- राहुल गांधी के बाद अब अजय माकन-सुरजेवाला समेत कांग्रेस के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक

दरअसल, पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि #PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी. ऐसे में पीएम मोदी के इन ट्वीट पर कांग्रेस नेता ने अपना बयान जारी किया है. 

 


ट्विटर ने किया कांग्रेस नेताओं को ब्लॉक!

वहीं हाल ही में ट्विटर द्वारा राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक किए गए. जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से दावा हुआ है कि उनके 5 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए, जिसमें कुछ बड़े नेताओं के अकाउंट भी शामिल हैं. इस बीच कांग्रेस के कई बड़े  नेताओं ने राहुल गांधी की फोटो के साथ साथ अपने हैंडल का नाम भी राहुल के नाम पर रख लिया था.

पार्टी के अनुसार कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मनिकम टैगोर कुछ ऐसे नाम हैं, जिनके अकाउंट को ट्विटर ने लॉक कर दिया. हालांकि अब आ रही जानकारी के मुताबिक इन सभी नेताओं के ट्विटर पर लगा ताला खुल चुका है. जिसके बाद अब रणदीप सुरजेवाला काफी एक्टिव भी नजर आ रहे हैं.  
 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement