Pahalgam हमले के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज, अग्रिम मोर्चों पर सेना की तैनाती, शुरू किया 'हैमर स्ट्राइक'सैन्य अभ्यास

पाहलगाम हमले के बाद भारतीय जवाबी कार्रवाई की आशंका में पाकिस्तान ने सेना की गतिविधियां तेज कर दी हैं. पाक सेना ने सियालकोट से शकरगढ़ तक तोपखाना भेजा है और खारियां में हैमर स्ट्राइक नाम से सैन्य अभ्यास भी शुरू किया है. सीमा के पास सिंध रेजिमेंट और फ्रंटियर फोर्स की तैनाती से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली ,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित प्रतिक्रिया से घबराई पाकिस्तान सेना ने बॉर्डर पर अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सेना ने अपने पीछे के इलाकों से सैन्य टुकड़ियों को हटाकर अग्रिम मोर्चों की ओर भेजना शुरू कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की आर्टिलरी रेजिमेंट को सियालकोट से शकरगढ़ की तरफ भेजा गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान के लाहौर के पास भी सैन्य हलचल देखी गई है. यहां सिंध रेजिमेंट को एलओसी के नजदीक तैनात किया जा रहा है. इन सभी गतिविधियों का मकसद भारतीय सेना की हरकतों पर नजर रखना बताया जा रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान सेना ने बॉर्डर पर गतिविधियां तेज कीं

इसके अलावा, खारियां क्षेत्र में हैमर स्ट्राइक नाम से बड़ा सैन्य अभ्यास चल रहा है, जो जम्मू सेक्टर के ठीक सामने पड़ता है. इस अभ्यास के जरिए पाकिस्तान सेना अपनी तैयारियों को परख रही है. यही नहीं, इंडो-पाक सीमा पर फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट की तैनाती भी की गई है, जिससे सीमा पर तनाव और बढ़ गया है.

एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सेना को सतर्क

पाकिस्तान की इन सैन्य गतिविधियों को भारत में गंभीरता से लिया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सेना को सतर्क कर दिया गया है. दोनों देशों के बीच हालात एक बार फिर संवेदनशील होते नजर आ रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement