Operation Ganga: अब तक 15 फ्लाइट से 3350 भारतीयों को वापस लाया गया, विदेश मंत्रालय का बयान

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को तेजी से भारत लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं.

Advertisement
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची. - फोटो- ANI विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची. - फोटो- ANI

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST
  • विदेश मंत्रालय ने कहा- ऑपरेशन गंगा में IAF भी शामिल
  • बागची ने कहा- भारतीयों को लाने के लिए सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे

ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने बुधवार शाम को बताया कि अब तक 15 फ्लाइट के जरिए अब तक 3350 भारतीयों को इंडिया वापस लाया गया है. बागची ने बताया कि एडवाइजरी जारी करने के बाद 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुकेहैं. बागची ने बताया कि अगले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारतीयों को लेने जाएगी. उन्होंने बताया कि इंडियन एअरफोर्स भी ऑपरेशन गंगा में शामिल हो चुकी है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि आज रात बुखारेस्ट से एक फ्लाइट दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा बुखारेस्ट, बुडापेस्ट और पोलैंड से भी फ्लाइट आनी हैं. बागची ने कहा कि विदेश मंत्रालय की ओर से खारकीव छोड़ने के संबंध में एडवाइजरी जारी करने के बाद कुछ छात्र खारकीव छोड़ने में सफल रहे हैं. 

बागची ने कहा कि हमने जो एडवाइजरी जारी की है, उसमें कहा है कि खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों को तत्काल पैदल पश्चिम की ओर बढ़ना चाहिए. उन्होंने बताया कि पोलैंड-यूक्रेन की सीमा पर भारत सरकार खाने और पानी की व्यवस्था की कोशिश में जुटी है. 

अरिंदम बागची ने बताया कि मोल्दोवा से लोगों को बुडापेस्ट ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को वापस लाएंगे. वहीं उन्होंने भारतीय छात्र चंदन जिंदल के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चंदन की मौत के संबंध में हम रूसियों के संपर्क में हैं. हमें भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सुरक्षित मार्ग की जरूरत है. भारत सरकार भारतीयों को यूक्रेन से बाहर लाने के लिए सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में भी एक टीम भेजने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement