ब्लू लाइन पर रिकॉर्ड समय में बहाल हुई मेट्रो सेवा, केबल चोरी के बाद थम गई थी रफ्तार

दिल्ली-नोएडा की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर केबल चोरी की घटना सामने आई थी, जिसकी वजह से मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच मेट्रो की रफ्तार थम गई थी. हालांकि, डीएमआरसी के कर्मचारियों ने सिर्फ 30 मिनट में बहाली कार्य पूरा कर लिया है और मेट्रो सेवा फिर से चालू हो चुकी है.

Advertisement
Delhi Metro Delhi Metro

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के रखरखाव कर्मचारियों ने ब्लू लाइन पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच महत्वपूर्ण हिस्से को आज रिकॉर्ड समय में बहाल कर दिया, जिससे इस खंड पर सुबह के समय प्रभावित सेवाओं को फिर से चालू किया गया. बता दें कि ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21 - नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर ट्रेन सेवाओं को आज सुबह से नियंत्रण में रखा गया था, क्योंकि प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला था कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच कुछ चोरों और दुर्व्यवहारियों द्वारा सिग्नलिंग केबल की चोरी और क्षति कर दी गई थी. 

ब्लू लाइन पर बहाल हुई मेट्रो सेवा 

केबल चोरी की घटना के बाद से सेवाओं को सीमित गति से संचालित करना पड़ा, जिससे ट्रेनों की बंचिंग हो गई. प्रारंभ में यह निर्णय लिया गया था कि मरम्मत का काम रात में यात्री सेवाओं के समाप्त होने के बाद किया जाएगा. हालांकि, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, विशेष रूप से शाम के पीक ऑवर्स के दौरान, दोपहर के गैर-पीक घंटों में बहाली का प्रयास करने का तुरंत निर्णय लिया गया. 

Advertisement


इसके अनुसार दोपहर 1 बजे एक 20 सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई और प्रभावित क्षेत्र में मरम्मत कार्य करने के लिए तैनात किया गया. कुल 140 मीटर केबल को नुकसान पहुंचा था और इन कर्मचारियों ने सिर्फ 30 मिनट में रिकॉर्ड समय में बहाली कार्य पूरा कर लिया, जबकि आमतौर पर इस काम में 4 घंटे लगते हैं. आखिरकार ब्लू लाइन पर सामान्य सेवाएं दोपहर 1:38 बजे बहाल कर दी गईं थी. 

सामान्य तौर पर इतने बड़े पैमाने पर बहाली कार्य में लगभग तीन से चार घंटे का समय लगता है. हालांकि, इस महत्वपूर्ण लाइन पर नियमित सेवाओं को जल्दी से बहाल करने के महत्व को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जनशक्ति को नियुक्त किया गया और काम को लगभग आधे घंटे में पूरा कर लिया गया. जब अपलाइन (द्वारका की ओर) पर मरम्मत कार्य किया जा रहा था, तो ट्रेन सेवाएं डाउन लाइन पर दोनों दिशाओं में चल रही थीं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, यह कार्य डीएमआरसी द्वारा किए गए सबसे तेज बहाली कार्यों में से एक है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement