दिल्ली में चोरों के हौंसले बुलंद हैं..हाल ऐसा है कि चोर मेट्रो लाइन का केबल तक चुराकर ले गए....चोरी की ये वारदात मेट्रो की ब्लू लाइन पर हुई है....मेट्रो लाइन पर चोरी होने से मेट्रो के परिचालन में दिक्कत आई और लोगों को मेट्रो के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा.