न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन पर 20 मई से शुरू होगी सेवा, भारी तूफान में हुआ था नुकसान

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के न्यू अशोक नगर स्टेशन पर भारी बारिश और तेज हवा के कारण नुकसान के चलते सेवाएं निलंबित कर रखी हैं. स्टेशन की सुरक्षा जांच के बाद सेवा 20 मई से शुरू होने की उम्मीद है.

Advertisement
न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन पर 20 मई से शुरू होगी सेवा न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन पर 20 मई से शुरू होगी सेवा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने शनिवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के तहत आने वाले न्यू अशोक नगर स्टेशन पर अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. यह फैसला स्टेशन की छत के एक हिस्से के भारी बारिश और तेज हवा के कारण नुकसान पहुंचने के बाद लिया गया है. NCRTC की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन को बंद रखा गया है.

Advertisement

NCRTC ने कहा कि जरूरी मरम्मत और निरीक्षण के बाद ही सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी. कॉर्पोरेशन ने कहा, , "न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन पर मौसम संबंधी नुकसान के कारण अस्थायी रूप से संचालन रोका गया है. सुरक्षा परीक्षण सफलतापूर्वक होने पर 20 मई से सुबह 6 बजे से सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी."

यह भी पढ़ें: रैपिड रेल में पीएम मोदी का सफर, न्यू अशोक नगर में किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन

शनिवार को अचानक मौसम बिगड़ने से हुआ स्टेशन को नुकसान

घटना शनिवार को हुई जब अचानक मौसम बिगड़ गया और भारी बारिश और तेज हवा के चलते स्टील की छत का एक हिस्सा हवा में उड़ गया. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

सुरक्षा परीक्षण 19 मई को किया जाएगा!

Advertisement

NCRTC ने यह भी बताया कि सुरक्षा परीक्षण 19 मई को किया जाएगा, जिसके बाद ही यात्री सेवाओं को फिर से शुरू किया जाएगा. यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मेट्रो स्टेशन से सवारी लेकर निकले टैक्सी ड्राइवर की बेरहमी से हत्या, रूट को लेकर हुआ था झगड़ा

मसलन, स्टेशनों के मरम्मत का काम भी तेजी से जारी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवश्यक सुधार कार्य जल्द से जल्द पूरा किए जा रहे हैं ताकि ट्रांसपोर्टेशन को सामान्य किया जा सके. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement