दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि करीब 52 साल उम्र का एक शख्स 70 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया. उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन गिरकर उसकी मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त रेशम बहादुर सिलवाल के रूप में हुई है. वह जिला ढाडिंग, नेपाल का रहने वाला था.
बताया जा रहा है कि वह बुधवार शाम करीब 5 बजे सरोजिनी नगर बाजार में आया और एक पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. स्थानीय दुकानदारों और पुलिस ने उससे कई बार ऊपर न चढ़ने की बात कही, मगर वह पेड़ पर चढ़ता रहा.
यहा देंखें वीडियो...
पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया. एसआई नवीन फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ सीढ़ी पर चढ़ गए और रेशम बहादुर से उनकी शिकायतों के बारे में बात की. इसके साथ ही उसे नीचे आने के लिए कहा.
इस संबंध में एसआई ने बताया कि वह चार दिन पहले नेपाल से लौटा था. सरोजिनी नगर बाजार में उनका कोई कनेक्शन नहीं था. वह पागल व्यक्ति की तरह लग रहा था. इस दौरान आदमी पेड़ की पतली शाखाओं पर चढ़ने लगा, जो अचानक टूट गई.
नीचे पुलिस और दमकल कर्मियों ने जाल पकड़ रखा था. रेशम को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. उसका अस्पताल में इलाज किया गया, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
अरविंद ओझा