दिल्ली: पड़ोसी के घर खेल रहे बच्चे की सेफ्टी टैंक में गिरकर हुई मौत

पड़ोसी के घर खेलने गया बच्चा वापस लौटकर अपने घर नहीं आ सका. 8 साल के बच्चे की मौत पड़ोसी के घर में बने सेफ्टी टैंक में गिरकर हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना दिल्ली के नरेला की है.

Advertisement
आयुष (फाइल फोटो) आयुष (फाइल फोटो)

aajtak.in / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

पड़ोसी के घर खेलने गया बच्चा वापस लौटकर अपने घर नहीं आ सका. 8 साल के बच्चे की मौत पड़ोसी के घर में बने सेफ्टी टैंक में गिरकर हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना दिल्ली के नरेला की है.बच्चे के माता-पिता किराये के मकान में रहते हैं और जिस घर में बच्चे की मौत हुई, उस घर में भी सभी किरायेदार रहते है.

Advertisement

नरेला के स्वतंत्र नगर में सेफ्टी टैंक के अंदर गिरने वाले 8 साल के मासूम बच्चे का नाम आयुष था. ये घटना उस वक्त की है, जब बच्चे के माता-पिता घर पर नहीं थे और बच्चा खेलने के लिए पड़ोस के घर में गया हुआ था. बच्चे के माता-पिता किराये के मकान में रहते हैं और जिस घर में बच्चे की मौत हुई, उस घर में भी सभी किरायेदार रहते है. घटना के दौरान जिस टैंक में गिरने से बच्चे की मौत हुई है, वो घर के अंदर ही बनाया गया है.

मामले में आयुष के साथ जो बच्चे खेल रहे थे, उन्होंने बताया कि टैंक का ढक्कन हमेशा ही खुला रहता है. टैंक में गिरने के बाद पड़ोस के लोगों ओर महिलाओं ने कड़ी मश्क्कत के बाद बच्चे को एक घंटे बाद टैंक से निकाला. बच्चे को नरेला के राजा हरिश्चन्द्र हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

वहीं मामले में टैंक को खुला छोड़ने को लेकर मकान मालिक की भी गलती मानी जा रही है. फिलहाल नरेला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement