कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी भी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने जरूरतमंदों को राहत सामग्री के रूप में 'चिप्स' के पैकेट दान किए.
किशन रेड्डी ने ये 'चिप्स' के पैकेट बीजेपी की दिल्ली यूनिट को दान किए. इसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी की तरफ से दिल्ली बीजेपी को खाद्य सामग्री दी गई. उन्होंने बताया कि ये सामग्री दिल्ली में बीजेपी की तरफ से चलाए जा रहे सेवा ही संगठन कैंपेन के अंतर्गत दी गई है जिसे कोरोना वॉरियर्स समेत जरूरतमंद लोगों को बांटा जाएगा.
आदेश गुप्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया, "महामारी में कोरोना मरीज तो परेशान हैं ही, साथ ही मरीजों के परिजन भी परेशान हैं. कई परिजन तो 2 से 4 दिन तक बिना खाए रहते थे, जिससे उनकी सेहत पर भी गहरा असर पड़ा है और उसका सबसे बड़ा कारण है लॉकडाउन. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने भोजन वितरण का कार्यक्रम शुरू किया है."
दिल्ली में कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म, कोविशील्ड भी 2-4 सेंटर्स में, AAP सरकार ने लगाई गुहार
दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन है जो 31 मई तक लागू रहेगा. राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,649 नए मामले सामने आए और 189 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में अब तक 14.16 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 23,202 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 27,610 है.
aajtak.in