Delhi Monsoon: IMD ने कर दिया दिल्ली में मॉनसून का ऐलान, पूरे हफ्ते होगी झमाझम बारिश, मौसम पर आया ये अपडेट

लंबे समय से दिल्लीवालों को मॉनसून की बारिश का इंतजार था, अब मॉनसून आया तो मुसीबतें साथ लेकर आया. दिल्ली में बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव परेशानी का सबब बन रहा है. पहली ही बारिश ने दिल्ली में 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
Heavy rain in Delhi Heavy rain in Delhi

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

दिल्ली में मॉनसून ने ऐसी एंट्री ली कि बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लंबे समय से हो रहे इंतजार के बाद दिल्ली में आज, 28 जून को मॉनसून ने दस्तक दे दी और देर रात से सुबह तक झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में मॉनसून के आगमन की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में मॉनसून सामान्य से दो दिन पहले पहुंच गया है.

Advertisement

रिकॉर्डतोड़ बारिश के साथ मॉनसून की एंट्री

बता दें कि दिल्ली में मॉनसून आमतौर पर 30 जून को आता है. भारी बारिश के साथ दिल्ली में इस बार मॉनसून का आगाज हुआ है. जून के महीने में सफदरजंग में 24 घंटों में अब तक की सबसे अधिक बारिश 28 जून 1936 को 235.5 मिमी दर्ज की गई थी. इसके बाद आज, 28 जून 2024 को सफदरजंग में 228.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. IMD का कहना है कि ये अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. हालांकि, ये अभी शुरुआत है. दिल्ली को अभी ऐसी बारिश और देखने को मिलेगी.

People wade through a waterlogged road amid rains, in New Delhi, Friday morning, June 28, 2024. (PTI Photo)

यह भी पढ़ें: सड़कें ही दरिया हैं और डूबकर जाना है... तस्वीरों-Video में देखें बारिश से जूझ रही दिल्ली और नोएडा का हाल

Advertisement

दिल्ली में आज हुई भारी बारिश

दिल्ली की बारिश ने आज हद ही कर दी. बारिश इतनी हुई कि इसने 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब हाल ये हो गया है कि सड़कों पर पानी भरा है, लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं. मोहल्ले और बस्तियां इस वक्त डूबी डूबी नजर आ रही हैं. सुबह-सुबह बारिश के बाद इस वक्त दिल्ली जाम से जूझ रही है. लोग पानी में फंसे हुए हैं हालांकि, इन बादलों का दिल्लीवालों ने लंबा इंतजार भी किया है लेकिन जिस तरह से बादल दिल्ली में बरसे हैं, लोग यही कह रहे हैं कि बादलों ने तो हद कर दी है.

Vehicles stuck in a traffic jam amid rains, in New Delhi, Friday morning, June 28, 2024. (PTI Photo/Arun Sharma) (

शनिवार को कुछ राहत

कल यानी शनिवार को दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी यानी 29 जून को दिल्ली में आज से कम बारिश होगी लेकिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. तापमान की बात करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है. इसके बाद फिर भारी बारिश का सिलसिला शुरू होगा.

दिल्ली में पूरे हफ्ते बरसेंगे बादल

Delhi weather update

3 दिन तक फिर होगी भारी बारिश

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज के लिए भारी बारिश का अलर्ट था. इसके बाद 30 जून से 2 जुलाई तक दिल्ली में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा यानी एक दिन (29 जून) के गैप के बाद दिल्ली में फिर भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट बनी रहेगी. इन दिनों दिल्ली का अधिकतम तापमान गिरकर 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इसके बाद 3 और 4 जुलाई को बारिश या गरज के साथ बौछारें देखने को मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: पहली बारिश में ही डूबा दिल्ली-NCR, गाड़ियां फंसी, सड़कें लबालब, सुबह-सुबह ही लग गया जाम

दिल्ली के साथ और कहां-कहां पहुंचा मॉनसून?

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पश्चिम राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ और भाग में आगे बढ़ गया है. वहीं, आने वाले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों,  हरियाणा के शेष हिस्सों, पूरे चंडीगढ़ और पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष हिस्सों में आगे बढ़ेगा.

Advertisement
Monsoon Upadte

इससे पहले 27 जून को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने उत्तरी अरब सागर और गुजरात राज्य के शेष हिस्सों तक अपनी पहुंच बढ़ा दी थी. इस मॉनसूनी प्रगति ने राजस्थान के अतिरिक्त हिस्सों और मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण हिस्सों में भी प्रवेश किया, जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से, पंजाब के कुछ क्षेत्र और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद के अधिकांश क्षेत्र प्रभावित हुए. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement