लंबे इंतजार के बाद दिल्ली सरकार की मोहल्ला बस योजना जमीन पर उतरने जा रही है. मंगलवार को इन बसों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने ऐलान किया कि दिल्ली में अगले 2 हफ्ते के भीतर 150 मोहल्ला बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा. उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ बात करके बस रूटों की भी समीक्षा की.
-9 मीटर की ये बसें भीड़भाड़ वाले उन हर इलाकों में जा सकेंगी जहां बड़ी बसें नहीं पहुंच पाती हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये बसें मात्र 1 घंटे की चार्जिंग में 200 KM तक चल सकती है.
-अगले 2 सप्ताह में 150 मोहल्ला बसें दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी और 2025 तक 2140 मोहल्ला बसें दिल्ली की हर कॉलोनियों को जोड़ने का काम करेंगी.
-मोहल्ला बस योजना कुशल फीडर सेवाएं प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है. इन नौ-मीटर इलेक्ट्रिक बसों में से प्रत्येक में 23 यात्री बैठ सकते हैं और इनकी खड़े होने की क्षमता 13 है.
-ये बसें खासतौर से दिल्ली की संकीर्ण और भीड़भाड़ वाली सड़कों पर चलने के लिए डिज़ाइन की गई, इन बसों में 25 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
बता दें कि कल (मंगलवार) आतिशी ने कुशक नाला डिपो में इन इलेक्ट्रिक लो फ्लोर मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया था.
-आतिशी ने इस बात पर जोर दिया कि यह पहल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में विश्व स्तरीय सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.
"वर्तमान में दिल्ली में 1,940 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, जो इसे इलेक्ट्रिक बस तैनाती में विश्व स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा शहर बनाती है. सबसे बड़े इलेक्ट्रिक बस बेड़े के साथ दिल्ली जल्द ही टिकाऊ शहरी परिवहन में अग्रणी बन जाएगी."
aajtak.in