MCD कर्मचारियों ने AAP विधायक पर लगाया मारपीट का आरोप, घटना CCTV में कैद

एमसीडी के कर्मचारी AAP विधायक के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. कर्मचारियों ने न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित कर्मचारी मुकेश ने बताया कि विधायक पैसे मांगते हैं, नहीं देते तो झगड़ा करते हैं.

Advertisement
AAP विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते MCD कर्मचारी AAP विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते MCD कर्मचारी

aajtak.in

  • बवाना,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

दिल्ली के बवाना में आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान उपकार पर MCD के अधिकारी के साथ मारपीट करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि विधायक जय भगवान उपकार ने मामूली कहासुनी के बाद एमसीडी के अधिकारी के साथ मारपीट की. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहां कथित तौर पर विधायक जय भगवान उपकार एमसीडी कर्मचारी को पीटते और धक्का मुक्की करते नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

एमसीडी के अधिकारी के साथ कई कर्मचारियों ने शाहबाद डेयरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया. एमसीडी के पीड़ित अधिकारी का कहना है कि आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान उपकार ने एमसीडी कर्मचारियों से  पैसों की मांग की थी और इसी के चलते कहासुनी हुई. लेकिन माहौल गर्मा गया. विधायक ने मारपीट की. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

एमसीडी के कर्मचारी AAP विधायक के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. कर्मचारियों ने न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित कर्मचारी मुकेश ने बताया कि विधायक पैसे मांगते हैं, नहीं देते तो झगड़ा करते हैं.

इस मामले में जब विधायक जय भगवान उपकार से फ़ोन पर बात करने की कोशिश की तो वो मीडिया से बात करने से बचते नज़र आए. 
मामला शाहबाद डेयरी थाने के अंतर्गत का है. लिहाजा एमसीडी के कर्मचारियों ने शाहबाद डेयरी थाने के सामने विरोध प्रदर्शन कर लिखित में अपनी शिकायत दी है. वहीं, पुलिस cctv फुटेज को खंगाल मामले की जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट- राजेश खत्री)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement