दिल्ली में कागज के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 23 गाड़ियां

दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 इलाके में रविवार को एक कागज के गोदाम में भीषण आग लग गई. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक दमकल अधिकारी ने बताया कि गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर 23 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया है. साथ ही अधिकारी ने बताया कि अभी गोदाम में आग लगने के कारण का पता नहीं चला है.

Advertisement
मयूर विहार स्थित कागज के गोदाम में लगी आग. मयूर विहार स्थित कागज के गोदाम में लगी आग.

aajtak.in

  • ,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 इलाके में रविवार को एक कागज के गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

दमकल के एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर को करीब साढ़े बारह बजे सूचना मिली की चिल्ला स्थित एक कागज के गोदाम में आग लग गई है. सूचना मिलते ही टीम को मौके पर 23 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement


समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कागज के गोदाम से आग और धुएं का गुबार निकलता हुआ दिख रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement