दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी को नोटिस, लोकायुक्त के सामने होना होगा पेश

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस पर उन्हें दिल्ली लोकायुक्त के सामने पेश होना होगा.

Advertisement
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो) दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

aajtak.in / कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष मनोज तिवारी को नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस पर उन्हें दिल्ली लोकायुक्त के सामने पेश होना होगा.

दरअसल, मनोज तिवारी ने दिल्ली में क्लासरूम निर्माण के मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. इसी सिलसिले में दिल्ली लोकायुक्त ने मनोज तिवारी को नोटिस जारी किया है. अब बीजेपी नेता को लोकयुक्त के सामने 30 जुलाई को पेश होना होगा.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है. मनोज तिवारी ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए केजरीवाल सरकार पर शिक्षा के नाम पर 2000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में केजरीवाल और सिसोदिया से इस्तीफे की मांग की है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एक आरटीआई से पता चला है कि स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए अतिरिक्त 2000 करोड़ रुपये दिए गए थे, जो केवल 892 करोड़ रुपये में बनाए जा सकते थे. जिन 34 ठेकेदारों को टेंडर दिए गए उनमें उनके रिश्तेदार शामिल हैं. डिप्टी सीएम सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार कहती है कि उसने शिक्षा में बड़ा काम किया है लेकिन सच ये है कि इन्होंने शिक्षा के नाम पर 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. उन्होंने मनीष सिसोदिया से इस मामले पर तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार 2892 करोड़ रुपये में 12,748 के कमरे बनवा रही है जो कि ज्यादा से ज्यादा 800 करोड़ में बन सकते हैं. यह कुल 2000 करोड़ का घपला है और जहां तक हमारे पास जानकारी आ रही है उसके हिसाब से जिन 34 ठेकेदारों को यह ठेका दिया गया है उनमें इनके जानकार और रिश्तेदार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement