दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. सिसोदिया ने हेमंत पर पीपीई किट में घोटाले का आरोप लगाया. सिसोदिया का कहना है कि बीजेपी के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पत्नी की कंपनी को सरकारी खरीद में ठेके दिए और 600 रुपए की पीपीई किट 990 रुपये में ली. असम के सीएम ने कहा कि सिसोदिया के दावे झूठे हैं और वे क्रिमिनल डिफेमेशन का केस करेंगे.
क्या हैं सिसोदिया के आरोप
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि 2020 में असम के स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रहते हुए हेमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पत्नी की कंपनी, पत्नी के बिज़नेस पार्टनर की कंपनी व अपने बेटे के बिज़नेस पार्टनर की कंपनी को पीपीई किट के ठेके दिए. आरोप के मुताबिक ये सभी ठेके अनाप-शनाप कीमतों पर दिए गए. सिसोदिया ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा 2020 में वहां के स्वास्थ्य मंत्री थे और कोरोना की आड़ में उन्होंने भ्रष्टाचार किया.
सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि जब देश दुनिया में कोरोना फैला हुआ था उस दौरान इमरजेंसी की आड़ में हेमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी जेसीबी इंडस्ट्रीज को पीपीई किट के ठेके दिए गए, जबकि इस कंपनी का मेडिकल सप्लाई से कोई लेना देना नहीं था. उन्होंने बताया कि उस समय बाजार में पीपीई किट की कीमत 600 रूपये थी, जबकि मुख्यमंत्री की पत्नी की कंपनी को 990 रूपये प्रति पीपीई किट कीमत दी गई.
बेटे के बिज़नेस पार्टनर की कंपनी पर भी आरोप
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि हेमंत बिस्वा सरमा के बेटे के बिज़नेस पार्टनर की कंपनी जीआरडी फर्मास्यूटिकल और मेडीटाइम हेल्थकेयर को भी प्रति पीपीई किट 990 रूपये में ये ठेके दिए गए. जबकि ये दोनों कंपनिया सप्लाई पूरा नहीं कर पाई, बावजूद इन कंपनियों को और ठेके दिए गए और इस बार एक पीपीई किट की कीमत 1680 रूपये थी. ये सप्लाई असम के बजाय दिल्ली में असम भवन में करने के लिए कहा गया और दिल्ली से पीपीई किट को असम सरकारी खर्चे पर भेजा गया.
सिसोदिया का आरोप है कि बिस्वा सरमा की पत्नी के बिज़नेस पार्टनर की कंपनी अजाईल एसोसिएट्स को पीपीई किट के यही ठेके 2205 रूपये प्रति पीपीई किट दिया गया. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा वाले बताएं कि किसी मंत्री द्वारा अपनी पत्नी की कंपनी को ठेके देना वो भी अनाप-शनाप कीमतों पर कानूनों में भ्रष्टाचार है या नहीं और यदि ये भ्रष्टाचार है तो क्या भाजपा उनपर कोई कार्यवाही कर रही है या नहीं?
क्या है हेमंत बिस्वा सरमा का जवाब
असम के मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि जिस वक्त पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा था तब असम के पास मुश्किल से कोई पीपीई किट थी. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने आगे आने का साहस दिखाया और सरकार को करीब 1500 पीपीई किट मुफ्त में डोनेट की. उन्होंने एक रुपया तक नहीं लिया.
'आपको क्रिमिनल डिफेमेशन का सामना करना होगा'
हेमंत ने सिसोदिया को लेकर कहा कि उस वक्त सिसोदिया ने बिल्कुल दूसरा रूप दिखाया. मैंने दिल्ली में फंसे असम के लोगों की मदद करने के लिए सिसोदिया को बार बार फोन किया. पर उन्होंने कुछ नहीं किया. असम के सीएम ने कहा कि सिसोदिया उपदेश देना बंद करें और मैं आपको जल्दी ही गुवाहाटी में देखूंगा. आपको क्रिमिनल डिफेमेशन का सामना करना होगा.
पंकज जैन