दिल्ली: मोहन गार्डन में 28 साल के युवक को तीन बदमाशों ने मारी गोली, गैंगवार की आशंका

दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में सोमवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने 28 साल के युवक मोहित को गोली मार दी. गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
दिल्ली में गोलीबारी (Photo: Representational ) दिल्ली में गोलीबारी (Photo: Representational )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में सोमवार शाम करीब 6:23 बजे एक युवक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी. घटना नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के पास हुई, जहां गोली लगने से घायल युवक को तत्काल तरक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घायल की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रोहतक जिले के काबुलपुर घाटोली गांव का निवासी है.

Advertisement

शुरुआती जांच में सामने आया है कि मोहित पर हमला करने वाले तीनों हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार थे. घटना के बाद जब वो भागने लगे तो इलाके में भारी ट्रैफिक के कारण उनकी बाइक फंस गई, जिसके बाद वे वाहन वहीं छोड़कर पैदल ही फरार हो गए.

बाइक छोड़कर भागे हमलावर

सूत्रों के अनुसार, यह हमला नंदू गैंग और हिमांशु भाऊ गैंग के बीच चल रही आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है. पुलिस का कहना है कि मोहित के खिलाफ पहले से ही दो गंभीर आपराधिक मामले, जिनमें हत्या भी शामिल है, दर्ज हैं. ऐसे में यह हमला आपसी दुश्मनी या गैंगवार की वजह से हो सकता है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहन गार्डन थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं. मौके से जब्त मोटरसाइकिल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके और घटना की पूरी कड़ी जोड़ी जा सके.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement