दिल्ली: हॉर्न बजाने पर टोका तो SUV चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को दो बार कुचला

दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. हॉर्न बजाने पर टोकने के बाद एक थार एसयूवी चालक ने गार्ड को दो बार कुचल कर मारने की कोशिश की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
हॉर्न बजाने पर टोका तो थार से कुचला हॉर्न बजाने पर टोका तो थार से कुचला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. महिपालपुर इलाके में एक SUV चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को सिर्फ इसलिए जान से मारने की कोशिश की क्योंकि उसने गाड़ी के बार-बार हॉर्न बजाने पर आपत्ति जताई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार शाम की है, जब महिपालपुर क्षेत्र में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड राजीव कुमार ने एक महिंद्रा थार चला रहे व्यक्ति को बार-बार हॉर्न बजाने से रोका. इससे नाराज होकर आरोपी विजय उर्फ लाले ने राजीव को SUV से दो बार कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.

Advertisement

घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आरोपी ने जानबूझकर गार्ड को दो बार गाड़ी से रौंद कर फरार हो गया.

दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने राजीव कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. जांच के दौरान घटनास्थल और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिससे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर पता चला.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी विजय को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया. राजीव कुमार को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उसके दोनों पैरों और टखनों में कई जगह फ्रैक्चर और गंभीर चोटें आई हैं.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement