दिल्ली में 5600 करोड़ का ड्रग्स कारोबार जिसके दुबई से जुड़े हैं तार, सरगना बसोया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

दिल्ली में 56 करोड़ रुपये के ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद अब पुलिस ने दुबई में बैठे इसके सरगना वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. बता दें कि पुलिस ने महिपालपुर में छापा मारकर 22 कार्टन में रखे प्रतिबंधित ड्रग्स को बरामद किया था. इसमें 547 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम से अधिक हाइड्रोपोनिक मारिजुआना पाया गया था.

Advertisement
ड्रग्स रैकेट के सरगना बसोया के खिलाफ लुक आउट नोटिस ड्रग्स रैकेट के सरगना बसोया के खिलाफ लुक आउट नोटिस

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स रैकेट का खुलासा होने के बाद अब पुलिस ने इसके सरगना वीरेंद्र बोसाया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. बता दें कि वीरेंद्र बसोया दुबई में रहकर ड्रग्स के काले कारोबार को संभालता था और कई अन्य देशों में भी इसकी तस्करी करता था. पुलिस की जांच में बसोया का नाम इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आ रहा है.

Advertisement

2023 में पहली बार बसोया का नाम आया था सामने

जांच में सामने आया है कि कोकीन की बड़ी खेप उसी ने भिजवाई थी. वीरेंद्र बसोया का नाम सबसे पहले उस वक्त सामने आया था जब साल 2023 में पुणे पुलिस ने 3000 करोड़ के ड्रग्स मामले में बसोया को आरोपी बनाया था. पुलिस ने दिल्ली में वीरेंद्र बसोया के करीबी तुषार गोयल को एक दिन पहले गिरफ्तार किया था.

560 किलो कोकीन बरामद

दिल्ली में पुलिस ने 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था. अधिकारियों के अनुसार, इनकी कुल कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस ड्रग्स रैकेट के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम ने दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया था और उनसे 602 किलोग्राम से अधिक की यह खेप बरामद की थी.

Advertisement

दिल्ली-मुंबई से चार तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27), और औरंगजेब सिद्दीकी (23) के रूप में हुई है, जबकि मुंबई के भरत कुमार जैन (48) को भी पकड़ा गया है. स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस आयुक्त पी एस कुशवाहा के अनुसार, 'तुषार गोयल वसंत विहार की एक पॉश कॉलोनी का निवासी है और यह अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का एक बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर है जबकि बाकी तीन लोग उसके सहयोगी हैं.

कुशवाहा ने बताया कि भरत कुमार जैन दिल्ली में गोयल से 15 किलोग्राम कोकीन की खेप लेने आया था लेकिन उससे पहले ही महिपालपुर में एक गोदाम के बाहर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.  गोदाम से 22 कार्टन में रखे प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किए गए, जिनमें 547 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम से अधिक हाइड्रोपोनिक मारिजुआना पाया गया.

एक किलो कोकीन की कीमत 10 करोड़

स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस आयुक्त पी एस कुशवाहा के अनुसार यह दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी में से एक है. उन्होंने कहा, कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की कीमत लगभग 50 लाख रुपये प्रति किलोग्राम आंकी गई है. इस हिसाब से जब्त की गई कुल ड्रग्स की कीमत 5,620 करोड़ रुपये है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement