Delhi: टैम्पो ने 5 साल के बच्चे को कुचला, CCTV में कैद हुई दर्दनाक घटना

वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में टेम्पो ने 5 साल के बच्चे को कुचला दिया. यह दर्दनाक घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. टेम्पो को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
टेम्पो ने 5 साल के बच्चे को कुचला टेम्पो ने 5 साल के बच्चे को कुचला

अरविंद ओझा

  • उत्तर पश्चिम दिल्ली ,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

उत्तर पश्चिम दिल्ली अशोक विहार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में टेम्पो ने 5 साल के बच्चे को कुचला दिया. तुरंत ही मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. टेम्पो को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

यह घटना बीते सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे हुई. वायरल सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर वहन तेजी इधर-उधर जा रहे हैं, इसी दौरान एक 5 साल का मासूम बच्चा तेजी से सड़क पार करने की कोशिश करता है और वो टेम्पो के नीचे आ जाता है. मौके पर मौजूद लोग बच्चे को बचाने के लिए दौड़ते हैं और उसे गोद में लेकर अस्पताल पहुंचते हैं. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 

टाटा एस गाड़ी ने 5 साल के मासूम को कुचला

स्थानीय लोगों का कहना है कि 80 फुटा रोड को अतिक्रमण 20 फुटा कर दिया है. सड़क पर फैक्ट्री मालिकों की गाड़ियां और टेम्पों खड़े होते हैं. साथ ही रेडी पटरिया भी सड़क किनारे लगती है, इस वजह से दो गाड़ियां आमने-सामने से नहीं निकल पाती. स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस प्रशासन व एमसीडी में भी इस बात की शिकायत भी है लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया

इसी लापरवाही की वजह से सोमवार को एक 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है यह परिवार दो महीने पहले ही बिहार से दिल्ली रोजी-रोटी कमाने के लिए यहां रहने आया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement