एलजी ने किया रानी झांसी रोड ग्रेड सेपरेटर का दौरा, दिए ये निर्देश

आपको बता दें कि उपराज्यपाल इससे पहले भी कई बार इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का जायज़ा ले चुके हैं. यही वजह है कि नॉर्थ एमसीडी तेज़ी से इसे पूरा करने में भी लगा है.

Advertisement
उपराज्यपाल अनिल बैजल उपराज्यपाल अनिल बैजल

रवीश पाल सिंह / सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को एक बार फिर नॉर्थ एमसीडी की ओर से बनाए जा रहे रानी झांसी रोड ग्रेड सेपरेटर का दौरा किया. आपको बता दें कि ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरणों में है. एमसीडी जून अंत तक इसे ट्रैफिक के लिए खोलना चाहती है.

एलजी अनिल बैजल अधिकारियों समेत रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर की कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे. उनके साथ नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर मधुप व्यास और ट्रैफिक पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियों से संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे. बैजल ने निर्माणाधीन रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर के विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को यातायात हेतु एक व्यापक योजना तैयार करने के निर्देश दिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर के सार्वजनिक रूप से शुरू होने के बाद वहां ट्रैफिक में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा उपराज्यपाल ने ग्रेड सेपरेटर के आसपास सौंदर्यीकरण के कार्य को तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया.

आपको बता दें कि उपराज्यपाल इससे पहले भी कई बार इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का जायज़ा ले चुके हैं. यही वजह है कि नॉर्थ एमसीडी तेज़ी से इसे पूरा करने में भी लगा है.

भारी वाहनों का प्रवेश होगा बंद

नॉर्थ एमसीडी के मुताबिक रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर का काम लगभग 90 फीसदी पूरा हो गया है. बचा हुआ काम तेज़ी से पूरा हो इसके लिए तीस हज़ारी कोर्ट से लेकर फिल्मिस्तान तक रानी झांसी रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये पाबंदी 15 मई तक के लिए जारी रहेगी.

Advertisement

एमसीडी अधिकारियों ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से इस बारे में बात करके प्रवेश करने वालों से जुर्माना वसूलने की तैयारी भी कर ली है. इसके अलावा नॉर्थ एमसीडी ने इस स्ट्रेच पर बैलगाड़ी और हाथ ठेला गाड़ी के आवागमन पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है. नॉर्थ एमसीडी के मुताबिक उसकी कोशिश है कि 30 जून तक रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर का काम पूरा कर लिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement