केजरीवाल सरकार बनवा रही आधुनिक कुआं, निकाला जा सकेगा 90 लाख लीटर पानी

दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक ऐसा आधुनिक कुआं बनाने जा रही है, जिससे रोजाना 90 लाख लीटर पानी निकाला जा सकेगा. दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ सोनिया विहार और अक्षरधाम में बन रहे आधुनिक कुएं का दौरा किया.

Advertisement
केजरीवाल सरकार बनवा रही आधुनिक कुआं केजरीवाल सरकार बनवा रही आधुनिक कुआं

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST
  • सोनिया विहार में बन रहा आधुनिक कुआं
  • सत्येंद्र जैन ने अधिकारियों संग किया दौरा

दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक ऐसा आधुनिक कुआं बनाने जा रही है, जिससे रोजाना 90 लाख लीटर पानी निकाला जा सकेगा. दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ सोनिया विहार और अक्षरधाम में बन रहे आधुनिक कुएं का दौरा किया. दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (आई एंड एफ.सी) और लोक निर्माण विभाग भी ऐसे आधुनिक कुओं का निर्माण कर रहे हैं, जो हिरंकी और अक्षरधाम में अलग-अलग तकनीकों और डिजाइनों के साथ बनाए जा रहे हैं. 

Advertisement

जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने अक्षरधाम में बन रहे कुएं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस परियोजना को पूरा करने के लिए इसके तकनीकी पहलुओं पर काम करने के निर्देश दिए. जल मंत्री ने अधिकारियों को कुएं से पानी निकालने की दर पर भी नजर रखने के निर्देश दिए. 

इसके अलावा, सोनिया विहार में बन रहा कुआं एक आधुनिक कुआं है जिसका निर्माण दिल्ली सरकार के दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. इस आधुनिक कुएं की तकनीक को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा 'इन-हाउस' विकसित किया गया है.

यह कुआं दिल्ली जल बोर्ड के पारंपरिक कुओं से बिल्कुल अलग है. इस कुएं की विशिष्टता यह है कि इसकी दीवारों में कई छेद बनाये गए हैं जो जल की निकासी और उसके संग्रह को बढ़ाते हैं. यह कुआं एक बार पूरा होने के बाद प्रतिदिन 90 लाख लीटर पानी जमीन से निकाल सकते हैं. इस कुएं से निकाले गए पानी का उपयोग अलग अलग काम के लिए किया जा सकता है.

Advertisement

यह कुआं खास तौर पर पूर्वी दिल्ली के लोगों के पेयजल की जरूरतों को पूरा करेगा. यह कुआं 30 मीटर गहरा होगा और इसका व्यास 6 मीटर होगा. इसका निर्माण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है, जिसमें से 12 मीटर कुआं पहले ही बनाया जा चुका है. अधिकारियों के मुताबिक इस साल के अंत तक इस कुएं के निर्माण को पूरा करने का टारगेट है.

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक इस कुएं को सोनिया विहार में पायलट आधार पर बनाया जा रहा है. इसी तरह के और भी कई जगहों पर कुएं बनाये जाएंगे. यह कुआं केवल उच्च भूजल पुनर्भरण क्षेत्र में बनाए जाते हैं, जहां पानी का प्राकृतिक रूप से पुनर्भरण होता है. चूंकि, सोनिया विहार एक ऐसा उच्च भूजल पुनर्भरण क्षेत्र है, जहां पानी 4 मीटर की गहराई पर पाया जाता है. इस पायलट परियोजना को लागू करने के लिए इस जगह को चुना गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement