'कर दिया 2024 में मर्डर', रिवॉल्वर दिखाकर नाबालिग ने डाला स्टेटस; पुलिस को बताई डॉक्टर को मारने की वजह!

Delhi Teens Social Media Post After Killing Doctor: यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर हत्याकांड को दो नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया था. एक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दूसरा भी 16 साल का नाबालिग है, उसकी तलाश जारी है.

Advertisement
हत्या के बाद नाबालिग का स्टेटस. (डॉक्टर की सांकेतिक तस्वीर) हत्या के बाद नाबालिग का स्टेटस. (डॉक्टर की सांकेतिक तस्वीर)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक नर्सिंग होम के अंदर घुसकर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 17 साल के नाबालिग लड़के को पकड़ा है. हैरानी की बात यह है कि यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर की हत्या करने के बाद नाबालिग ने सोशल मीडिया पर एक कैप्शन के साथ अपना फोटो अपलोड किया था. 

पुलिस के मुताबिक, जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट-2 इलाके में खड्डा कॉलोनी की नरगिस मस्जिद गली स्थित नीमा अस्पताल में घुसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इसके बाद ही नाबालिग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना फोटो अपलोड किया. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'कर दिया 2024 में मर्डर.'

Advertisement

यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर हत्याकांड को 2 नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया था. एक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दूसरा भी 16 साल का नाबालिग है, उसकी तलाश जारी है.

क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग लड़के ने पूछताछ में बताया कि डॉक्टर ने इलाज के ज्यादा पैसे ले लिए थे, इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि, इस मामले में लोकल पुलिस नर्सिंग होम की नर्स और उसके पति की भूमिका की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें: 'बेटी से करा दूंगा तेरी शादी', नर्स के पति ने एक लड़के से किया था डॉक्टर के मर्डर 'सौदा', Delhi के नर्सिंग होम से चौंकाने वाली जानकारी

संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी रेंज) एसके जैन ने कहा कि डॉक्टर की हत्या एक ही इलाके में रहने वाले दो लड़कों ने टारगेट बनाकर की थी. उनमें से एक को हापुड़ से पकड़ा गया है. टीमें दूसरे आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों नाबालिगों सबसे पहले ड्रेसिंग के लिए एक कंपाउंडर से मुलाकात की और बाद में यूनानी डॉक्टर को उसके केबिन में घुसकर गोली मार दी. 

जैन ने कहा कि पकड़े गए किशोर ने डॉक्टर पर गोली चलाई थी. उसकी हरकत नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात की सूचना के बाद 6 टीमें बनाई गईं और नर्सिंग होम के अंदर और आसपास से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे किए गए. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी मुख्य आरोपी को पकड़ने में मदद की. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement