दिल्ली: जहांगीरपुरी में अब चलेगा बुलडोजर! एक्शन के लिए MCD ने मांगे 400 जवान

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा के मामले में अब बुलडोजर की एंट्री हो गई है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण ध्वस्त कराने के लिए आज अभियान चलाने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
जहांगीरपुरी में चलेगा बुलडोजर (प्रतीकात्मक तस्वीर) जहांगीरपुरी में चलेगा बुलडोजर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST
  • एमसीडी ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी को लिखा पत्र
  • 20-21 अप्रैल को चलेगा एमसीडी का अभियान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुए उपद्रव के मामले में भी अब बुलडोजर की एंट्री हो गई है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों की ओर से कराए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से इस संबंध में नॉर्थ वेस्ट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के 400 जवानों को तैनात करने की मांग की है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से कहा गया है कि जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए 20 और 21 अप्रैल को अभियान चलाया जाएगा.

एमसीडी ने नॉर्थ वेस्ट के डीसीपी को लिखा पत्र

गौरतलब है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसे लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर को पत्र भी लिखा था. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर को लिखे पत्र में हनुमान जयंती के दिन 16 अप्रैल को शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों की ओर से पथराव किए जाने का जिक्र किया था.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि इन असामाजिक तत्वों को आम आदमी पार्टी (AAP) के स्थानीय विधायक और निगम पार्षद का संरक्षण प्राप्त है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा कि इन उपद्रवियों की ओर से स्थानीय विधायक और निगम पार्षद के संरक्षण में अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया हुआ है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर को पत्र लिखकर अवैध निर्माण और अतिक्रमण को चिह्नित करने की मांग की थी.य

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement