दिल्ली पुलिस को मिली सफलता, लंदन से भारत लाया जाएगा इंटरनेशनल ड्रग मास्टरमाइंड

हरविंदर सिंह का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. उसने 2008 में ब्रिटिश नागरिकता हासिल की थी. फिलहाल, वह यूके के साउथ हॉल में रह रहा था. हरविंदर भारत में अपने गुर्गों के जरिए यूके में हाई क्वालिटी वाले साइकोट्रोपिक ड्रग की खरीद में शामिल था.

Advertisement
हरविंदर सिंह. -फाइल फोटो हरविंदर सिंह. -फाइल फोटो

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST
  • तीन साल की जांच के बाद लंदन से लाया जाएगा ड्रग मास्टरमाइंड
  • इस साल दो ब्रिटिश नागरिकों के प्रत्यार्पण में मिली सफलता

अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह उर्फ बल्ली को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लंदन से भारत लाएगी. 50 साल का हरविंदर सिंह यूनाइटेड किंगडम का रहने वाला है और नई दिल्ली में दर्ज एनडीपीएस एक्ट मामले में वांक्षित था. एक साल में ये दूसरा मौका है जब किसी ब्रिटिश नागरिक को प्रत्यार्पण कर भारत लाया जाएगा. इससे पहले मार्च 2021 में स्पेशल सेल किशन सिंह नाम के एक ब्रिटिश नागरिक को भारत लेकर आई थी. किशन सिंह पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था.

Advertisement

हरविंदर के सिंडिकेट में शामिल 7 सदस्यों को 2018 में स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया था. जांच और पूछताछ के दौरान हरविंदर का नाम ड्रग सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया था. जांच में सामने आया था कि हरविंदर यूके में रहकर अपने साथियों को निर्देश देता था. टेलीफोन कॉल के जरिए हरविंदर के खिलाफ़ पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद उसके खिलाफ़ दिल्ली पुलिस ने प्रत्यार्पण का अनुरोध दायर किया. 

2008 में ली थी यूके की नागरिकता

हरविंदर सिंह का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. उसने 2008 में ब्रिटिश नागरिकता हासिल की थी. फिलहाल, वह यूके के साउथ हॉल में रह रहा था. हरविंदर भारत में अपने गुर्गों के जरिए, यूके में हाई क्वालिटी वाले साइकोट्रोपिक ड्रग की खरीद में शामिल था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement