Independence Day: दिल्ली में 15 अगस्त का फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन सड़कों पर जानें से बचें

दिल्ली मे 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. इसको लेकर दिल्ली में कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

Advertisement
दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए रूट डायवर्जन किया गया है (फाइल फोटो) दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए रूट डायवर्जन किया गया है (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो हो गई हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे परेड की रिहर्सल भी शुरू हो गई है. 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. इसको लेकर दिल्ली में कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते आठ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. इनमें नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एस.पी. मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड रविवार को सुबह 4 बजे से 11 बजे तक आम जनता के लिए बंद रहेगी.

रिहर्सल पार्किंग लेबल वाहन इन मार्गों पर जाने से बचें

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन वाहनों पर रिहर्सल के लिए पार्किंग लेबल नहीं है, वे सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निज़ामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निज़ामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक जाने वाले रूट पर जाने से बचें.

Advertisement

इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने वाले और दक्षिणी दिल्ली से उत्तरी दिल्ली आने वाले वाहन चालकों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों को लेना होगा.

पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में NH-24 से आने वाले वाहन निज़ामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड, एम्स फ्लाईओवर के नीचे, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड आदि के वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें. वहीं शांति वन की ओर जाने वाला पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा.

बसों के लिए भी जारी हुई एडवाइजरी

वहीं 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निज़ामुद्दीन और वज़ीराबाद पुलों के बीच माल वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों के संचालन की भी अनुमति नहीं होगी.

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित बसों सहित सिटी बसें 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक रिंग रोड पर और आईएसबीटी से एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी-पॉइंट के बीच नहीं चलेंगी. वे रिंग रोड और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं. ये बसें जीटी रोड, वजीराबाद रोड और एनएच-24 का उपयोग कर सकती हैं. लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलते वाली बसों के मार्गों को को भी डायवर्ट किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के पास रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों और अस्पतालों के लिए वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement