Delhi Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में होगी बारिश! IMD ने दी ये जानकारी

देश की राजधानी नई दिल्ली में कल यानी 06 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में दिल्ली में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. आइए जानते हैं IMD ने क्या दी जानकारी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

देश की राजधानी नई दिल्ली में कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है. वहीं, सुबह और शाम के वक्त कुछ इलाकों में घना कोहरा भी परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी दिल्ली में और सर्दी बढ़ेगी. आज पूरा दिन दिल्ली में धूप गायब रही जिसके चलते लोगों को ठंड का एहसास हुआ. कल की बात करें तो कल भी नई दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. आनेवाले दिनों में दिल्ली में बारिश के चलते ठंड बढ़ सकती है. 

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

कल कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 06 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, कल नई दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है. कल भी दिल्लीवासियों को धूप के दर्शन नहीं होंगे. 07 जनवरी की बात करें तो नई दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिलेगा. 

Delhi Weather Update

मौसम विभाग के मुताबिक, 07 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 08 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, नई दिल्ली में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. 08 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, नई दिल्ली में 08 जनवरी को मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

09 जनवरी को बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर से नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 09 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. 10 जनवरी को नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 10 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement