दिल्ली-NCR में सस्ती हुई CNG, गुरुवार से ग्राहकों को मिलेगा फायदा

सीएनजी की गाड़ियां चलाने वालों के लिए खुशखबरी है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी के दामों में कटौती की घोषणा की है.

Advertisement
दिल्ली में सीएनजी की कीमत घटी दिल्ली में सीएनजी की कीमत घटी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

  • दिल्ली में CNG की कीमतों में 1.90 रुपये की कटौती
  • दिल्ली में CNG की नई दरें 45.20 रुपये प्रति किलो

सीएनजी की गाड़ियां चलाने वालों के लिए खुशखबरी है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी के दामों में कटौती की घोषणा की है. दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 1.90 रुपये की कटौती की गई है. वहीं नोएडा में 2.15 रुपये प्रति किलो की कटौती की गई है.

Advertisement

दिल्ली में CNG हुई सस्ती

दिल्ली में सीएनजी की नई दरें 45.20 रुपये प्रति किलोग्राम, वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतें 51.35 रुपये प्रति केजी ही रहेंगी. कंपनी के मुताबिक यह नई दरें 3 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी.

6 महीने में कीमतों की समीक्षा

गौरतलब है कि नेचुरल गैस की कीमतें हर 6 महीने में तय की जाती हैं. हर साल 1 अप्रैल और एक अक्टूबर को गैस की कीमतों की समीक्षा जाती है. इसी कड़ी में सरकार ने पिछले दिनों घरेलू नैचुरल गैस की कीमतों में कटौती का ऐलान किया. पिछले ढाई साल में पहली बार सरकार की तरफ से कटौती की गई. इससे पहले 1 अप्रैल 2017 को सरकार ने घरेलू नेचुरल गैस के दाम घटाए थे.

तेल मंत्रालय की पेट्रोलियम प्‍लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAS) के मुताबिक ONGC और ऑयल इंडिया लिमिटेड की ओर से की जाने वाली नेचुरल गैस की कीमत घटाकर 3.23 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई है. इससे पहले इसका भाव 3.69 डॉलर प्रति एमबीटीयू था. इसलिए IGL ने भी सीएनजी सस्ती करने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement