बीवी को होटल में ले गया पति, फिर बेहोश करके काट दिया हाथ, रूह कंपा देने वाला मंजर

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के एक होटल में पति ने अपनी पत्नी का हांथ काटकर अलग कर दिया. उसने महिला को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल बाबू जगजीवन राम पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. न्यू मयूर होटल में एक दंपती ने रूम बुक किया था. यहां पति ने पत्नी को बेहोश करके उसका हाथ काटकर अलग कर दिया और फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement

मामला उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके का है. शुक्रवार देर रात कानपुर निवासी दंपती सतीश और वंदना न्यू मयूर होटल में पहुंचे. रूम बुक होने के बाद दोनों कमरे में चले गए और खाने का ऑर्डर दिया. बताया जा रहा है कि सतीश ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया और पत्नी को खिला दिया.

चाकू से हाथ काटकर कर दिया अलग

इसके बाद वंदना बेहोश हो गई तो उसने चाकू से उसका हाथ (कलाई से निचला हिस्सा) काटकर अलग कर दिया और फरार हो गया. इसी बीच वंदना के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर होटल का स्टाफ कमरे में पहुंचा. वहां का मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई. स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया.

कटे हुए हाथ को दोबारा जोड़ने की कोशिश 

Advertisement

जहां से डॉक्टरों ने महिला को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, वहां महिला का ऑपरेशन किया जा रहा है. डॉक्टरों द्वारा कोशिश की जा रही है कि पीड़िता के कटे हुए हाथ को दोबारा जोड़ा जा सके.

मामले में डीसीपी ने कही ये बात

मामले में डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने हत्या के मकसद से पत्नी का हाथ काटा था. आदर्श नगर थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. आशंका है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उत्तर प्रदेश की ओर फरार हुआ है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके. फिलहाल, इस वारदात के पीछे की वजह क्या है, यह जांच के बाद ही साफ होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement