जिग्नेश बोले: सामाजिक न्याय के साथ धोखा हुआ, हम आवाज उठाने आए हैं

जिग्नेश ने कहा कि हम संविधान के दायरे में रहकर काम करते हैं. चंद्रशेखर रावण को जिस तरह से निशाना बनाया गया है, उसका हम विरोध करने पहुंचे है.

Advertisement
दलित नेता जिग्नेश मेवाणी दलित नेता जिग्नेश मेवाणी

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

गुजरात से हाल ही में विधायक चुने गए दलित नेता जिग्नेश मेवाणी संसद मार्ग पर युवा हुंकार रैली कर रहे हैं. हालांकि उन्हें दिल्ली के रैली करने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी थी. इसके बावजूद जिग्नेश अपने साथियों के साथ पार्लियामेंट स्ट्रीट पर पहुंचने में कामयाब रहे. उनके साथ किसान नेता अखिल गोगोई और छात्र नेता शेहला रशीद भी हैं. जिग्नेश ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं और एक निर्वाचित प्रतिनिधि की आवाज दबाई जा रही है, जो सरकार के लिए शर्म की बात है.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुए पार्लियामेंट स्ट्रीट पर मेवाणी की हुंकार रैली को मंजूरी नहीं दी थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मेवाणी को रामलीला मैदान में रैली करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने लिखित तौर पर कुछ नहीं दिया है. इसके बावजूद मेवाणी संसद मार्ग पर रैली करने पहुंचे.

जिग्नेश ने कहा कि हम संविधान के दायरे में रहकर काम करते हैं. चंद्रशेखर रावण को जिस तरह से निशाना बनाया गया है, उसका हम विरोध करने पहुंचे है. देश में हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था, वो पूरा नहीं किया. सामाजिक न्याय के साथ धोखा हुआ. दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और अल्पसंख्यकों को बोलने नहीं दिया जा रहा है. इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा?

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम तो सिर्फ लोकतांत्रिक और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने जा रहे हैं, सरकार हमें निशाना बना रही है, एक निर्वाचित प्रतिनिधि को बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement