बारिश ने रोकी दिल्ली की रफ्तार, मथुरा रोड और ओखला अंडरपास के पास लगा भारी जाम

दिल्ली में आज सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस वजह से आम लोगों को तो गर्मी से राहत मिली गई है. मगर, बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. दिल्ली के मथुरा रोड के अपोलो अस्पताल मेट्रो स्टेशन के पास और ओखला अंडरपास सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है.

Advertisement
बारिश के कारण दिल्ली में जाम बारिश के कारण दिल्ली में जाम

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है. इस वजह से कई जगहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली के मथुरा रोड पर जसोल अस्पताल के पास भीषण जाम लगा हुआ है. इसके अलावा ओखला औद्योगिक क्षेत्र के ओखला अंडरपास पर कालिंदी कुंज से ओखला औद्योगिक क्षेत्र की तरफ जाने वाले लेन पर भी भारी जाम लगा हुआ है.  

Advertisement

दरअसल, दिल्ली में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सुबह से ही दिल्ली में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस वजह से आम लोगों को तो गर्मी से राहत मिली गई है. मगर, बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. दिल्ली के मथुरा रोड के अपोलो अस्पताल मेट्रो स्टेशन के पास भारी जाम लगा हुआ है. इसके अलावा दिल्ली के ओखला अंडरपास में भी कालिंदी कुंज के तरफ से ओखला औद्योगिक की तरफ जाने वाली सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. इस कारण गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही है. 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिलशाद गार्डन, सीलमपुर, प्रीत विहार, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी. वहीं, नेहरू स्टेडियम, वसंत विहार, लाजपत नगर, वसंत कुंज, कालकाजी, तुगलकाबाद, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ समेत दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में अगले कुछ घंटे बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

देखें वीडियो...

 

दिल्ली में आज झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने आज के लिए पहले ही अच्छी बारिश की संभावना जताई थी. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज (23 अगस्त) आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी. तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं कल यानी 24 अगस्त को भी दिल्ली में बारिश की संभावना है लेकिन इसकी तादाद में कमी देखी जा सकती है. आईएमडी के मुताबिक, 24 अगस्त को दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी और न्यूनतम तापमान कम होकर 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. 

(रिपोर्ट: आशुतोष कुमार)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement