एक तरफ औरंगजेब का नाम बदलने की राजनीति ने महाराष्ट्र में हंगामा मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ दिल्ली में भी एक ऐसी घटना हुई है कि एक बार फिर औरंगजेब का जिक्र चल पड़ा है. शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने औरंगजेब लेन पर लिखे साइनबोर्ड को विरूपित कर दिया.
देखें: आजतक LIVE TV
घटना 9 जनवरी सुबह की है, जब PS तुगलक रोड पर खड़ी पुलिस को करीब 5 बजकर 40 मिनट पर एक जानकारी मिली, कि औरंगजेब लेन पर कुछ लोगों की एक भीड़ जमा हो रखी है. खबर मिलते ही मोटरसाइकिलों पर तैनात पुलिस स्टाफ 5 मिनट में ही मौके पर पहुंच गया.
जहां पुलिस ने देखा कि अनुराग भार्गव नाम के एक शख्स के नेतृत्व में 11 लोग एनडीएमसी के साइनबोर्ड को विरूपित कर रहे हैं. जिसपर औरंगजेब का नाम लिखा हुआ था. पुलिस ने मौके पर ही इन सभी लोगों को हिरासत में ले लिया. अनुराग भार्गव हरियाणा के करनाल का रहने वाला है और पेशे से वकील है.
ये लोग औरंगजेब का साइनबोर्ड हटाकर उस पर गुरु तेग बहादुर लेन लिखा एक पोस्टर चिपका रहे थे. पुलिस अनुराग भार्गव और उसके साथियों को तुगलक रोड स्थित पुलिस के ठिकाने पर ले गई है. जहां इन सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
आपको बता दें कि मुगल सम्राट औरंगजेब पर हिन्दूवादी संगठनों द्वारा की जाने वाली राजनीति नई नहीं है. अभी हाल ही में शिवसेना ने भी महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की घोषणा की गई है, जिसका विरोध महाराष्ट्र सरकार के गठबंधन के अंदर ही शुरू हो चुका है. राजधानी दिल्ली के केंद्र में स्थित औरंगजेब लेन को भी पहली बार विरूपित नहीं किया गया है बल्कि इससे पहले कई बार अलग-अलग लोगों द्वारा ये कोशिश की गई है.
अरविंद ओझा