Delhi Crime: शादी से इनकार करने पर लड़की पर युवक ने किया चाकू से वार, आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime: बदरपुर इलाके के मोलरबंद एक्सटेंशन में एक लड़की पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक का नाम प्रिंस है और वह मोरलबंद इलाके का रहने वाला है. वह एकतरफा प्यार करता है. जब पीड़िता ने शादी से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया. 

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

तनसीम हैदर

  • दक्षिण पूर्वी दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके मोलरबंद एक्सटेंशन में रविवार रात करीब एक बजे लड़की पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने कोशिश की गई. युवक ने घर में घुसकर चाकू से लड़की के गले पर हमला किया. वारदात में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. युवक का हमले के बाद का मूवमेंट पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया.  

Advertisement

दरअसल, 9 अप्रैल की दोपहर 2 बजे दिल्ली पुलिस को पीसीआर पर कॉल आई थी. बताया गया कि मोलरबंद एक्सटेंशन में लड़की को चाकू मार दिया गया है. पुलिस को फोन करने वाले ने बताया कि बदरपुर में खजूर वाला रोड चावला मेडिकल के सामने 18 साल की लड़की को किसी ने चाकू मारा है.

उसे घायल लहुलुहान हालत में सिटी मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल ले जाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़िता नाबालिग है. 

एकतरफा प्रेम में लड़की पर चाकू से हमला 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक का नाम प्रिंस है. वह मोरलबंद इलाके का रहने वाला है. आरोपी पीड़ित लड़की से एकतरफा प्यार करता है. जब लड़की ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया. 

Advertisement

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हुआ फरार

पुलिस ने बताया कि हमले में लड़की के गर्दन और सिर पर चोटें आई हैं. लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लड़की की जान पहचान वाले एक युवक ने उसे मारने के इरादे से चाकू से हमला किया था. पुलिस के मुताबिक, युवक ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि लड़की ने शादी इनकार कर दिया था.

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, आपराधिक धमकी और गलत तरीके से रोकने की तैयारी के बाद घर में घुसने के तहत मामला दर्ज किया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement