Lok Sabha Chunav: दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान बोले- AAP का मतलब 'अहंकारी आदमी पार्टी'

Lok Sabha Chunav Delhi 2024: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Advertisement
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते शिवराज. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते शिवराज.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली में AAP-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला किया और इसे 'ठगबंधन' कहा. चौहान ने AAP पर 'अहंकारी' होने का भी आरोप लगाया और इसे 'अहंकारी आदमी पार्टी' करार दिया. 

पूर्व सीएम ने बीजेपी उम्मीदवारों मनोज तिवारी, योगेन्द्र चंदोलिया और कमलजीत सहरावत के समर्थन में उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्रों में विभिन्न सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. 

Advertisement

पूर्वोत्तर दिल्ली के बुराड़ी में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके AAP अस्तित्व में आई, अब उसी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया. उन्होंने कांग्रेस पर राम मंदिर निर्माण से 'नाखुश' होने का आरोप लगाया और कहा कि उसने भगवान राम के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया.

चौहान ने मुख्यमंत्री आवास पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले के साथ-साथ अपने नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ BJP मुख्यालय के पास सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुए AAP के प्रदर्शन पर भी हमला बोला.

AAP को 'महिला विरोधी' पार्टी करार देते हुए चौहान ने कहा, "दिल्ली में आप और कांग्रेस ने गठबंधन बनाया है. उन्होंने उसी पार्टी से हाथ मिलाया है जिसके खिलाफ उन्होंने विरोध किया और सत्ता में आए. आप अब 'आप' बन गई है- 'अहंकारी आदमी पार्टी.' उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उनके अपनी महिला सांसद को सीएम आवास पर अपमानित किया गया और पीटा गया.'' 

Advertisement

भाषण के दौरान शिवराज ने महिला सशक्तीकरण के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं को भी गिनाया और नरेंद्र मोदी सरकार को 'महिलाओं के प्रति सम्मानजनक' बताया. 

शिवराज आगे बोले, भाजपा ने सुनिश्चित किया कि देश में कोई भी महिला गरीब न रहे. हमने शिक्षा हासिल करने वाली लड़कियों को आर्थिक प्रोत्साहन दिया, कई महिलाओं को 'लखपति दीदी' और 'लखपति बहना' बनाया, इसलिए बच्चे मुझे मामा कहते हैं. 

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर 'देश-विरोधी' कहकर हमला करते हुए चौहान ने दावा किया कि उन्होंने 'भारत-विरोधी' नारे लगाए थे. उन्होंने कहा, मनोज तिवारी भारत की संस्कृति के सच्चे भक्त हैं. दूसरी ओर, कन्हैया ने भारत के टुकड़े करने की बात की. 25 मई को आपको भाजपा को जिताना है और कांग्रेस को सबक सिखाना है. 

एमपी के पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं करने के लिए विपक्षी इंडिया गुट पर भी हमला बोला. चौहान ने सभाओं में उपस्थित लोगों से भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की और कहा कि मोदी जी के कारण, भारत की प्रतिष्ठा वैश्विक क्षेत्र में बढ़ी है. 

बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनावी प्रचार के दौरान शिवराज अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

Advertisement

पता हो कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद मध्य प्रदेश के विदिश संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बीती 7 मई को विदिशा में मतदान हो चुका है. उनके सामने कांग्रेस ने भानुप्रताप शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement